जिले के चहुमुखी विकास के संकल्प से एयरपोर्ट की निर्मिति हुई उसका सपना आज साकार हुआ- पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ,हरी झंडी दिखाकर किया गोंदिया से हैदराबाद विमान सेवा का किया शुभारंभ

बुलंद गोंदिया। आज मुझे बेहद खुशी है कि जिले के चहुमुखी विकास के संकल्प के साथ हमनें बिरसी की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में तब्दील किया आज उसी एयरपोर्ट से देश की अग्रणी इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान गोंदिया से हैदराबाद के लिए उड़ने जा रही है। आने वाले साल में गोंदिया से मुंबई और पुणे की उड़ान भी शुरू हो ये हमारा संकल्प है।

उक्त प्रतिपादन पूर्व केंद्रीय विमानन मंत्री एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल ने व्यक्त किया। सांसद पटेल ने 1 दिसंबर को गोंदिया स्थित बिरसी एयरपोर्ट से गोंदिया से हैदराबाद इंडिगो विमान सेवा की शुरुवात हरी झंडी दिखाकर की।
आधुनिक सुविधाओं वाला एयरपोर्ट है बिरसी विमानतल।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, वर्ष 2004 में जब मैं केंद्र में विमानन मंत्री था तब मैंने गोंदिया, भंडारा, बालाघाट जिले के चहुमुखी विकास, शिक्षण, व्यवसाय और व्यापार को बढ़ावा देने, नवेगांव-नागझिरा वन्यजीव अभ्यारण्य एवं कान्हा नेशनल पार्क हेतु पर्यटन को बढ़ावा देने बिरसी हवाई पट्टी पर बड़े स्तर का हवाई अड्डा बनाने का संकल्प लिया और इसकी शुरुवात की।

उन्होंने कहा, एयरपोर्ट के साथ ही हमनें यहां विमान पायलट प्रशिक्षण केंद्र की शुरुवात की। आज इस हवाई अड्डे पर दो पायलट प्रशिक्षण केंद्र पायलट तैयार कर रहे है। लोग कहते थे कि ये हवाई अड्डा हमनें अपने लिए बनाया, पर आज इस एयरपोर्ट से हैदराबाद की उड़ान भर रही है जो सभी के लिए समर्पित है।


केंद्रीय विमानन मंत्री रहते, देश में इंडिगो विमान सेवा की शुरुवात की थी

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ये संयोग की बात है कि जिस समय मेरे विमानन मंत्री रहते मैंने इंडिगो एयरलाइंस की शुरुवात पूरे भारत में विमान सेवा हेतु हरी झंडी दिखाकर की, आज वही इंडिगो एयरलाइंस कंपनी गोंदिया से हैदराबाद की सेवा दे रही है और इसकी शुरुवात मेरे हाथों हो रही है।
आने वाले समय में देश की 10 प्रतिशत जनता विमान सेवा का लाभ उठाएगी

पटेल ने कहा, 140 करोड़ की जनसँख्या वाले हमारे भारत देश में सिर्फ 1 प्रतिशत लोग हवाई यात्रा करते है। पर आने वाले समय में देश की 10 प्रतिशत जनसँख्या विमान सेवा का लाभ उठाएगी ये हमारा विश्वास है।


हैदराबाद से है हर शहर की विमान कनेक्टिविटी

उन्होंने कहा, भले ही आज हैदराबाद के लिए गोंदिया से विमान सेवा शुरू हो गई है। पर हैदराबाद देश के हर शहर एवं विदेशी शहरों की विमान सेवा से जुड़ा हुआ है। हम गोंदिया से हैदराबाद होते हुए सीधे किसी भी शहर में विमान सेवा का लाभ उठा सकते है। उन्होंने ये भी कहा आने वाले साल तक गोंदिया से मुंबई और पुणे की विमान सेवा शुरू हो इस हेतु वे प्रयासरत है।

साझा किया हैदराबाद टू गोंदिया का विमान सफर
पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा, मैं आज सुबह मुंबई से इंडिगो की फ़्लाईट में बैठा और हैदराबाद होते हुए सीधे गोंदिया पहुँचा हूँ। उन्होंने हवाई यात्रा के दौरान देखा कि गोंदिया, भंडारा और बालाघाट जिले से लोग सफर कर रहे थे। कुछ बच्चे शैक्षणिक स्तर के छात्र थे। सभी से बातचीत कर मन प्रफुल्लित हुआ। उन्होंने खुशी जाहिर की, कि गोंदिया से हैदराबाद की पहली उड़ान पूरी सीटों पर भरकर गई है।

इस अवसर पर सांसद प्रफुल पटेल के साथ इंडिगो विमान कंपनी के स्पेशल डायरेक्टर आर.के. सिंग (वीडियो कॉन्फ्रेंस से), सांसद सुनील मेंढें, विधायक विनोद अग्रवाल, जि. प अध्यक्ष पंकज राहंगडाले, पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन, वरुन द्विवेदी, (इंडिगो) बिरसी विमान प्राधिकरण अधिकारी शफीक शाह, रमेश कुथे, दिनेश दादरीवाल, नंदु बीसेन, रौशन जायसवाल, सोनु कुथे, यशवंत गणवीर, पुजा अखिलेश सेठ, जिलाधिकारी चिन्मय गोतमारे,‌ पुलिस अधिक्षक निखिल पिंगऴे, मुख्याधिकारी अनिल पाटिल, अतिरिक्त एस.पी. नित्यानंद झा, संतोष सोनवाने सरपंच सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विविध सामाजिक संगठन के पदाधिकारी‌ गोंदिया, बालाघाट, भंडारा जिले से गणमान्य नागरिक व पत्रकार बंधु उपस्थित थे।

Share Post: