सांसद प्रफुल्ल पटेल 7 व 8 दिसंबर को गोंदिया- भंडारा जिले में

बुलंद गोंदिया। सांसद प्रफुल्ल पटेल 7 व 8 दिसंबर को गोंदिया- भंडारा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे जिन का कार्यक्रम 7 दिसंबर को दोपहर 1 बजे कृषी उत्पन्न बाजार समिती के नवनिर्मित गोदाम का उद्घाटन व कार्यकर्ता सम्मेलन दोपहर 2:30 बजे लाखादुर के शिवाजी चौक में, दोपहर 4 बजे बोरकर कांप्लेक्स टी -पॉइंट में, शाम 5 बजे अर्जुनी मोरगांव के प्रसन्ना सभागृह हॉल व शाम 6:30 बजे सड़क अर्जुनी के गुरुकुल कैरियर एकेडमी हाल में आयोजित पदाधिकारियों वह कार्यकर्ता की सभा में उपस्थित रहेंगे। 8 दिसंबर को 11 बजे गोरेगांव तहसील के कवलेवाडा जी.ई.एस. हाईस्कूल के प्रांगण में, दोपहर 12 बजे कुल्हाड़ी में शहीद जामिया तीमिया स्मारक चौक, दोपहर 1 बजे गोरेगांव में उत्तम चंद जैन के निवास पर, दोपहर 2 बजे सोनी में लखनलाल पटले के निवास में, दोपहर 3 बजे गिधाडी में संतोष पंधरे के निवास में, दोपहर 4 बजे मुंडीपार में सतीश कटरे के निवास में आयोजित सभा में उपस्थित रहेंगे।

Share Post: