स्वर्गीय श्री बांगरे जी महाराज की स्मृति में श्री नंदाजी सेन महाराज की संगीतमय कथा का बालाघाट में आयोजन 29 सितंबर से 30 अक्टूबर तक

बुलंद गोंदिया। (आलोक सेन बालाघाट)- मध्यप्रदेश में पहली बार पांच दिवसीय सेन कथा का आयोजन स्वर्गीय श्री बांगरे जी महाराज की स्मृति में श्री नंदा जी सेन महाराज की कथा आयोजन बालाघाट के श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर परिसर टोल नाके के पास गर्रा बालाघाट में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया गया है।

गौरतलब हैं की मध्यप्रदेश में पहली बार बालाघाट जिले में पांच दिवसीय सेन कथा का आयोजन स्वर्गीय श्री बांगरे जी महाराज की स्मृति में श्री नंदा जी सेन महाराज की संगीत में कथा आयोजित की गई है। कथा प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी।

पांच दिवसीय आयोजन के अंतर्गत शुक्रवार 29 सितंबर को सुबह 11:00 से 1:00 बजे तक कलश यात्रा मंगलवार 3 अक्टूबर 2023 को कथा का समापन वह महाप्रसाद साथ ही समाज के दसवीं एवं बारवीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

कथा वाचक के रूप में बांगरे जी महाराज पंढरपुर द्वारा व्यास पीठ पर विराजित होंगे।

सेनजी महाराज कथा में राज्य अतिथि श्री अचलानंद जी महाराज, मुख्य अतिथि नंदकिशोर वर्मा कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री अध्यक्ष केस शिल्पी बोर्ड मध्य प्रदेश शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आई. एम. पी वर्मा पूर्व विधायक मऊगंज- रीवा, प्रमुख उपस्थित प्रवीण सेन प्रदेश अध्यक्ष सेन समाज विकास संगठन, विशेष अतिथि दीपक बंदेवार युवा प्रदेश अध्यक्ष सेन समाज विकास संगठन, डॉक्टर भुनेश भारद्वाज कार्यक्रम संयोजक मदनलाल चावके जिला अध्यक्ष सेन समाज बालाघाट, कार्यक्रम के सहसंयोजक एन एल जुझारे, राजन भारद्वाज, डॉक्टर पितांबर उरकुडे़, मनोज पारधी, रहेंगे।

कथा में सभी स्वजातीय बंधुगण सह परिवार शामिल होकर कथा का श्रवण करने का आवाहन आयोजन समिति जिला सेन समाज बालाघाट द्वारा किया गया है।

Share Post: