काली पीली व ट्रक की भीषण टक्कर एक की घटनास्थल पर मौत 7 गंभीर जख्मी गोंदिया कोहमारा मार्ग पर ग्राम पाटेकुर्रा के पास हुआ हादसा

बुलंद गोंदिया। गोंदिया कोहमारा मार्ग पर ग्राम पाटेकुर्रा के पास बुधवार 16 नवंबर की सुबह 9:30 के दौरान काली पीली टैक्सी व ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वह 7 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें 3 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोहमारा से गोंदिया की ओर जाने वाली काली पीली टैक्सी क्रमांक एम एच 36 – 3111 को विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक जो गोंदिया से कोहमारा की ओर जा रहा था। जिसका ग्राम पाटेकुर्रा के समीप अचानक टायर ब्लास्ट हो जाने की वजह से काली पीली टैक्सी से जा टकराया दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टैक्सी के पूरी तरह चकनाचूर हो गई।


टैक्सी में सवार एक यात्री जो गोरेगांव निवासी बताया जा रहा है। जिसका नाम श्याम शंकर बंग उम्र 55 वर्ष उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
तथा टैक्सी में सवार अन्य 7 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसमें 3 की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
इस भीषण दुर्घटना की जानकारी डुग्गीपार पुलिस थाने के को प्राप्त होते ही प्रभारी सचिन वांगड़ें द्वारा पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजकर गंभीर जख्मी यात्रियों को गोंदिया के शासकीय जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भिजवाया।

Share Post: