मातारानी का भक्तिमय हर्षोल्लास के साथ आगमन,सार्वजनिक पंडालों में मां की प्रतिमा विराजित, मंदिरों में अखंड ज्योत की स्थापना, 9 दिनों तक हर्षोल्लास व भक्तिमय वातावरण में मनाया जाएगा शारदीय नवरात्र

बुलंद गोंदिया। शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार 26 सितंबर से शुरू हुआ जिसमें हर्षोल्लास के साथ मातारानी की प्रतिमाओं को सार्वजनिक पंडालों में विराजित कर पूजा अर्चना शुरू की गई।
साथ ही जिले के माता मंदिरों में अखंड ज्योत प्रज्वलित हुई 9 दिनों तक चलने वाले शारदीय नवरात्र के दौरान भक्तिमय वातावरण के साथ विभिन्न धार्मिक व सामाजिक जनजागृति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि गत 2 वर्षों के कोरोना संक्रमण काल के दौरान शारदीय नवरात्र साधारण रूप से आयोजित किया गया था ,किंतु इस वर्ष सभी प्रतिबंध समाप्त होने के चलते फिर से भारी उत्साह व भक्तिमय हर्षोल्लास वातावरण में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार 26 सितंबर को एकम तिथि के साथ शुरू हुआ। जिसमें गोंदिया शहर के साथ-साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर सार्वजनिक पंडालों में मातारानी की आकर्षक प्रतिमा को विराजित कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू किए गए।
इसके साथ ही जिले के प्रसिद्ध सभी मातारानी मंदिरों में अखंड ज्योत प्रज्वलित कर जवारे की स्थापना की गई।
बुलंद गोंदिया पर मातारानी की स्थापना के लिए निकाली गई शोभायात्रा की झलकियां




———————————————————————————————————————

Share Post: