बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के चुटिया स्थित श्री राम अभिनव सहकारी संस्था के धान खरीदी मैं घोटाले के चलते जिला मार्केटिंग विभाग में 432 किसानो की राशि का भुगतान नहीं हो पाया था । इस मामले में किसान मार्केटिंग विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके थे। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने के कारण 24 अगस्त को किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा संसद प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात कर अपनी व्यथा सामने रखी थी। जिस पर सांसद पटेल द्वारा उन्हें न्याय मिले ऐसा आश्वासन दिया था। इस मामले में सांसद पटेल द्वारा अपनी अग्रणी भूमिका लेते हुए राज्य सरकार, मार्केटिंग महामंडल अन्न व नागरिक आपूर्ति मंत्रालय से संपर्क कर मामला सामने रखा जिस पर अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग द्वारा उन 432 किसानों के खाते में बकाया राशि जमा करने की कार्रवाई शुरू की गई सांसद पटेल की इस अग्रणी भूमिका के चलते क्षेत्र के किसानों को न्याय मिला तथा बाकी के किसानों की समस्या का हल जल्द ही होगा।
गौरतलब है की गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चुटिया के शासकीय आधारभूत खरीदी केंद्र श्रीराम अभिनव सहकारी संस्था में परिसर के किसानों द्वारा खरीफ और रबी मौसम में अपनी धान की बिक्री की गई थी, किंतु संस्था द्वारा घोटाला किये जाने के चलते धान की बिक्री करने वाले किसानों को उनकी राशि का भुगतान नहीं हो पाया था। इस पर किसानों द्वारा मार्केटिंग विभाग में भागदौड़ की किंतु मार्केटिंग विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का प्रतिशाद नहीं दिया जिस पर किसानों द्वारा अपनी आंदोलन की भूमिका सामने रखी। इसी दौरान 24 अगस्त को सांसद प्रफुल्ल पटेल के गोंदिया जिले के दौरे पर किसानों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उनसे मुलाकात कर अपनी समस्या सामने रखी जिस पर किसानों की इस समस्या का हल निकालने के लिए सांसद पटेल द्वारा समय न गवाते हुए तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा की साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व अन्न व नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ,आपूर्ति विभाग के सचिव, मार्केटिंग फेडरेशन के व्यवस्थापक संचालक मंडल से संपर्क कर किसानों के भुगतान का प्रश्न तत्काल हल करने की सूचना दी। सांसद पटेल की इस अग्रणी भूमिका से शासन प्रशासन अपने कार्य पर जुट गया तथा निरंतर उनके प्रयासों से किसानों के खाते में भुगतान की राशि जमा करने की प्रक्रिया विभाग द्वारा शुरू की गई है ।जिसके चलते चुटिया के 432 किसानों को न्याय मिला तथा शेष किसानों के प्रश्नों का हल जल्द से जल्द करने के लिए सांसद पटेल प्रयासरत हैं। उल्लेखनीय है कि इस प्रकरण में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा भी सांसद पटेल का ध्यान आकृष्ट करवाया था।
जिस पर चुटिया के किसान तुकाराम बघेले, सुरेश पटले, प्रभु पटले, त्रिलोक ढोमणे, दीपक कंसारे, अनिल पगरवार, जियालाल पटले, गोमाजी टेम्भरे, भूमेश्वर दिहारी, अवंतिका मरघाये, पर्बताबाई राऊत, गुलाब पटले, घनश्याम पटले, सेवक शेंडे, नानू सोंगाडे, श्यामराव लिल्हारे, गुड्डू अंबुले, डिलेश्वर गौतम, शांतीलाल पटले, राजाराम पगरवार, मोतीलाल लिल्हारे, शिशुला लिल्हारे, गणेशलाल लिल्हारे, परबता लिल्हारे, हंसराज लिल्हारे, शोभेलाल कंसारे, गब्बूलाल कंसारे, छोटेलाल रहांगडाले, प्रमोद रहांगडाले, कृष्णकुमार रहांगडाले, रेखाबाई रहांगडाले, राजाराम बघेले, जितेंद्र बघेले, डिलेश्वरी गौतम, रुदन गौतम, भाऊलाल बिसेन, ओमप्रकाश पटले, राजेंद्र तुरकर, प्रीतमलाल ठाकरे, अनुज रहांगडाले, घनश्याम पटले, डीलुचंद तुरकर, चुन्नीलाल येळे, योगराज अटरे, मुन्नालाल गौतम, श्यामलाल गौतम, होऊशलाल गौतम, परशराम गौतम, नंदकिशोर बघेले, सुमित पटले, मुनेश्वर पटले, ताराबाई चौहान, सर्जू चौहान, मोरेश्वर अंबुले, मिलकन बाई अंबुले, कृष्णा पटले, अंजनाबाई शरणागत, रमेश भगत, प्रेमलाल भगत, मोलानबाई चौधरी, माणिकचंद ठाकरे, धनलाल हरिणखेडे, भागचंद पटले, मेघश्याम चौधरी, बिसराम चौधरी, हरिराम पारंगडुरकर व अन्यकिसानो ने सांसद प्रफुल्ल पटेल वपूर्व विधायक राजेन्द्र जैन का आभार माना।