बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में मंगलवार 20 सितंबर की शाम से शुरू हुई बारिश कहर बनकर टूट पड़ी है। जिससे पूरा शहर जलमग्न हो गया वह सभी छोटे बड़े नाले उफान पर आ चुके इसी के चलते न्यू लक्ष्मी नगरपरिसर के नाले में 20 सितंबर की रात 3:30 के दौरान दुपहिया सहित एक युवक नाले में बह गया। तथा सैकड़ों मकानों को क्षति पहुंची तथा रिंग रोड के अधूरे निर्माणाधीन मार्ग के चलते एक ट्रक पलट गया हालांकि इस दुर्घटना में जानमाल की हानि नहीं हुई।
गौरतलब है कि इस वर्ष बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है जिसके चलते अब तक बारिश नहीं थमी हालांकि गत 3से 4 दिनों से मौसम खुला हुआ था जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन 20 सितंबर से फिर बारिश शुरू हो गई तथा रात 8:00 बजे से मूसलाधार बारिश हुई जो पूरी रात चली जिसके चलते गोंदिया तहसील में अतिवृष्टि दर्ज हुई है तथा सभी नाले उफान पर होने के चलते रिंग रोड न्यू लक्ष्मी नगर परिसर में न्यू लक्ष्मी नगर निवासी 21 वर्षीय युवक रंजीतसिंह प्रीतमसिंह गिल अपनी दुपहिया सहित नाले में बह गया जिसकी तलाश जिला आपदा प्रबंधन विभाग व गोंदिया अग्निशमन दल के राहत व बचाव दल द्वारा किया जा रहा है। लेकिन 21 सितंबर की शाम 5:00 बजे तक उसका पता नहीं लग पाया था।
21 सितंबर को फिर बरसे मूसलाधार मेघ
20 सितंबर की संपूर्ण रात मूसलाधार बारिश होने के बाद सुबह कुछ समय के लिए राहत मिली थी लेकिन दोपहर से फिर मूसलाधार बारिश शुरू हुइ जिससे संपूर्ण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया तथा नाले में बहे युवक के राहत व बचाव कार्य को इस मूसलाधार बारिश के चलते कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। गोंदिया तिरोड़ा रिंग रोड का अधूरा निर्माण बना आफत
गोंदिया तिरोडा मार्ग पर स्थित रिंग रोड का निर्माण कार्य गत 10 माह से किया जा रहा है लेकिन उपरोक्त मार्ग के अधूरे निर्माण कार्य के चलते पूरे मार्ग पर गड्ढे व पानी का जमा हो जाने से दुर्घटना घटित हो रही है तथा नागरिकों के लिए आफत बनी हुई है। इसी के चलते 21 सितंबर की सुबह रिंग रोड पर एक ट्रक गड्ढे में फस कर पलट गया हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
गोंदिया तहसील में अतिवृष्टि
जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गोंदिया तहसील में अतिवृष्टि दर्ज की गई 24 घंटों के दौरान 132.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
हजारों मकानों में घुसा पानी सैकड़ों मकान ध्वस्त
मूसलाधार अतिवृष्टि के चलते शहर के निचले व बाजार परिसर के अनेक मकानों में पानी घुसने का मामला सामने आया है तथा इस मूसलाधार बारिश के चलते अनेक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसका प्रशासन द्वारा निरीक्षण शुरू किया गया है।