स्वामी विवेकानंद नप कॉन्वेंट स्कूल में शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ, नन्हे विद्यार्थियों का स्नेह भरा स्वागत

बुलंद गोंदिया। गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्रभाग क्रमांक 9 में गोदिया नगर परिषद द्वारा संचालित नवनिर्मित स्वामी विवेकानंद कॉन्वेंट में शैक्षिक सत्र2022-23 का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की पुंयतिथि के विशेष अवसर पर किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर शाला में आए नौनिहालो को नगर परिषद गोंदिया के प्रशासक व मुख्याधिकारी करण चौहान द्वारा पुष्प गुच्छा देकर स्वागत किया गया। आयोजित शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अधिकारी करण चौहान, पूर्व पार्षद जितेंद्र (बंटी) पंचबुद्धे, आशालता देशमुख, नप कर्मचारी भूपेंद्र शनवारे, परिसर के प्रतिष्ठित व्यक्ति विजेंद्र जैन, संतोष चौहान, राजेश चौहान, भैयालाल धामडे, देवलाल चौहान, ठाकुर सर, नरेंद्र काले, विक्की सहारे, रुपेश, शिवम लिल्हारे, फिरोज कुरेशी, दीपम देशमुख ,रोहित सोनवाने, गौतम मैडम, धामडे मैडम, कडपाते मैडम, भालाधरे जी, जिग्नेश जोशी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा नयी शाला के शैक्षिक सत्र मैं प्रवेश लेने वाले सभी नन्हे विद्यार्थियों का स्नेह भरा स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share Post: