बुलंद गोंदिया। केंद्रीय मार्ग परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का 29 मई रविवार को गोंदिया जिले के दौरे पर आगमन हो रहा है।
इस अवसर पर क्रीड़ा संकुल गोंदिया में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामार्ग विस्तारीकरण का भूमि पूजन करेंगे, उपरोक्त कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे आयोजित किया गया है।
जिसमें तिरोड़ा – गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 756 के 28 किलोमीटर जिसकी लागत 239 . 24 करोड़ व आमगांव- गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 543 किलोमीटर 20 लागत 288 .13 करोड़ के कामों का समावेश है।
उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद सुनील मेंडे सांसद अशोक नेते , विधायक परिणय फुके ,विधायक विजय रहांगडाले , जिला परिषद अध्यक्ष पंकज रहांगडाले आदि प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे तथा उपरोक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान भाजपा जिला अध्यक्ष केशव मानकर द्वारा किया गया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 29 मई को राष्ट्रीय महामार्ग विस्तारीकरण का करेंगे भूमि पूजन गोंदिया के क्रीड़ा संकुल में होगा कार्यक्रम का आयोजन
