राष्ट्रवादी कांग्रेस का रबी धान खरीदी सीमा बढ़ाने वह महंगाई कम करने की मांग को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा का धरना आंदोलन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा ग्रीष्मकालीन रबी धान की फसल की खरीदी की समय मर्यादा बढ़ाने व महंगाई के विरोध में शुक्रवार 27 मई को पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रिकापुरे, परशुरामकर, योगेंद्र भगत के नेतृत्व में ज्योतिबा फुले चौक फूलचूर से जिलाधिकारी कार्यालय तक भव्य मोर्चा निकाल कर निवेदन दिया गया।
उपरोक्त निवेदन में मांग की गई कि महाराष्ट्र में गोंदिया जिले में रबी मौसम में 68000 हेक्टर में किसानों द्वारा धान की फसल का उत्पादन लिया है। जिसके चलते राज्य शासन के कृषि विभाग द्वारा किए आकलन के अनुसार उत्पादन प्रति हेक्टर 45 कुंटल हुआ है तथा प्रतिवर्ष गोंदिया जिले में इस मौसम में 22 से 25लाख कुंटल धान की शासकीय खरीदी आधारभूत केंद्रों पर खरीदी की जाती थी तथा इस वर्ष करीब 30लाख क्विंटल धान की खरीदी का अंदाज था, किंतु केंद्र शासन द्वारा 22/4/ 2022 को दिए गए निर्देश के अनुसार संपूर्ण महाराष्ट्र से 11लाख कुंटल धान की खरीदी की मर्यादा निश्चित की गई है जिससे इस आदेश अनुसार गोंदिया जिले में सिर्फ 4लाख 79हजार कुंटल की मर्यादा निश्चित की गई इस कारण किसानों द्वारा अपना ध्यान कहां बेचा जाए तथा उन्हें नुकसान होने का प्रश्न निर्माण हो गया साथ ही आधारभूत केंद्रों में सीमा अनुसार धान की बिक्री के लिए पंजीयन का पोर्टल भी बंद हो गया है। जिससे किसानों के समक्ष एक बड़ा प्रश्न निर्माण हो गया इसके साथ बढ़ती हुई महंगाई जिसमें किसानों को सबसे अधिक डीजल का उपयोग करना होता है परंतु डीजल का भाव आसमान पर पहुंच जाने ,रासायनिक खाद, बीज, कीटनाशक के भाव भी बढ़ने से किसानों को कृषि करना महंगा साबित हो रहा है। जिससे किसानों में असंतोष निर्माण हो गया है इन सभी मांगों को लेकर उपरोक्त आंदोलन किया गया।
आंदोलन में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रीकापुरे, गंगाधर , देवेंद्रनाथ चौबे, यशवंत गणवीर, नरेश माहेश्वरी, योगेन्द्र भगत, पुजा सेठ, रविकांत बोपचे, निरज उपवंशी, राजलक्ष्मी तुरकर,राजू एन जैन, अशोक सहारे, डॉ.अविनाश जायस्वाल, केतन तुरकर, सुरेष हर्शे, मनोज डोंगरे, प्रभाकर दोनोडे, रफीक खान, विशाल शेंडे, कुंदन कटारे, बाळकृश्ण पटले, किशोर तरोणे, प्रेम रहांगडाले, अविनाश काशिवार, लोकपाल गहाणे, सी.के.बिसेन, गोपाल तिराले, केवल बघेल, अखिलेश सेठ, सुनील भालेराव, सचिन शेंडे, हेमंत पंधरे, विजय रगडे, जुनेद शेख, राजेश कापसे, वेनेश्वर पंचबुद्धे, मदन चिखलोंढे, जगदीश बावनथळे, किरणकुमार पारधी, डी यु रहांगडाले, घनश्याम मस्करे, राजेश भक्तवर्ती, रवी पटले, विजय रहांगडाले, सुनील पटले, शैलेश वासनिक, विनायक शर्मा, प्रतीक पारधी, शिवलाल नेवारे, शंकरलाल टेम्भारे, राजेश जमरे, सुशीला भालेराव, , अष्विनी पटले, नेहा तुरकर, अनिता तुरकर, ललिता पुंडे, किरण कांबळे, रिता लांजेवार, रजनी गिऱ्हेपुंजे, ममता बैस, रजनी गौतम, सविता पटले, उषा मेश्राम, सुरेंद्र रहांगडाले, कृष्णकांत बिसेन, जगदीश बहेकार, भय्यू चौबे, डॉ संदीप मेश्राम, उद्धव मेहंदळे, नरेश असाटी ,राकेश जयस्वाल, गोविंद तुरकर, राजेश तुरकर, गोविंद लिचडे, एकनाथ वाहिले, सौरभ रोकडे, सोनू राय, चंद्रकुमार चुटे, लव माटे, राज शुक्ला, विक्की भाकरे, नागो बन्सोड, प्रतीक भालेराव तथा बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

Share Post: