प्रशासन के लिखित आश्वासन व परिजनों के समझाने पर टावर से उतरा आंदोलनकारी वासुदेव तावाडे

बुलंद गोंदिया।( संवाददाता खातिया) – गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खातिया निवासी किसान वासुदेव रामू तावाडे उम्र 55 वर्ष 14 अप्रैल की सुबह 4:00 बजे ग्राम के मोबाइल टावर में चढ़ गया था तथा उसकी मांग थी कि उसके बेटे की दुर्घटना में मौत नहीं हुई बल्कि उसकी हत्या है तथा उस पर सेवा सहकारी का बोगस कर्जा है। इस मांग को लेकर वह टावर पर चढ़कर आंदोलन कर रहा था जिसे प्रशासन का लिखित आश्वासन मिलने वह परिजनों के समझाए जाने पर 15 अप्रैल की शाम 5:00 बजे टावर से उतरकर आंदोलन खत्म किया। इस अवसर पर ग्राम के पटवारी शरणागत द्वारा 14 अप्रैल को गोंदिया के नायब तहसीलदार आर एन पालंदुरकर द्वारा प्रशासन की ओर से कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन का पत्र दिया गया तथा इस अवसर पर ग्राम की सरपंच सेवंता केशवराव तावाडे व उनके परिजन उपस्थित थे। इस संदर्भ में ग्राम के पटवारी पीएस शरणागत द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आंदोलनकारी से उसकी समस्या पर चर्चा की गई है तथा इस संदर्भ में सोमवार को गोंदिया के तहसीलदार धनंजय देशमुख के साथ सभा कर उसकी समस्या का समाधान किया जाएगा तथा इसका लिखित पत्र दिया गया है. तथा आंदोलनकारी को नींबू पानी पिलाकर उसका आंदोलन समाप्त किया गया।

Share Post: