भारतरत्न डा. बाबा साहेब आंबेडकर जयंती 13 व 14 अप्रेल को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रोफेसर सांसद मनोज झा होंगे प्रमुख वक्ता

बुलंद गोंदिया। विश्वभुषण, भारतरत्न, परम पुज्य डा. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती उत्सव समिति द्वारा भारतरत्न डा. बाबासाहब जयंती महोत्सव पर समिति अध्यक्ष डा. राजेंद्र वैद्य की अध्यक्षता में प्रशासकीय भवन परिसर, डा. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा चौक में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिसमे 13 अप्रैल को शाम 6 बजे भन्ते तिस्सवंस के हस्ते उद्घाटन तथा राज्यसभा सांसद प्रो. मनोज कुमार झा व प्रो. सुधिर मस्के (दिल्ली विश्वविद्यालय) मार्गदर्शन करेंगे. डा. प्रशांत मेश्राम, डा. घनश्याम तुरकर, डा. वज्रा पुष्पराज गिरी, एड. सचिन बोरकर (नागपुर हायकोर्ट), डा. अनुराग बाहेकर, एड. अभिनव गुजर (नागपुर हायकोर्ट) उपस्थित रहेंगे। रात 8 बजे सारंग म्युजिकल ग्रुप द्वारा बुध्द-भिम गीतों कार्यक्रम होगा।
गुरुवार 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे डा. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11 बजे प्रबोधनात्मक भीम-बुध्द गीतों का कार्यक्रम व दोप. 1 बजे भन्ते श्रध्दाबोधी, बसपा जिलाध्यक्ष दिनेशसिंह गेडाम, वंचित बहुजन आघाडी जिलाध्यक्ष सतिश बन्सोड, बीआरएसपी प्रदेश सचिव डी. एस. मेश्राम, पूर्व पार्षद सुनील भालेराव, घनश्याम पानतावने, विनीत सहारे, दिपीका रूसे, ज्योत्सना मेश्राम व संकल्प खोब्रागडे की उपस्थिति में मुख्य अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। .
लाइफ टाइम आंबेडकर अचीवमेंट अवार्ड
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधाराओं को निरंतर पालन कर समाज में उसका प्रचार प्रसार करने का कार्य निरंतर करने वाले बालकदास बंसोड व प्रा सतीश बंसोड को लाइफ टाइम आंबेडकर अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।

13 अप्रैल को बाइक रैली व भव्य आतिशबाजी
आंबेडकर जयंती के अवसर पर बुधवार 13 अप्रैल की सुबह भीमनगर मैदान से भव्य बाइक रैली निकाली जाएंगी जो शहर का भ्रमण करेंगे इसके साथ ही शाम को आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष भव्य आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा।

Share Post: