कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन का प्रमाण पत्र कोविड केयर सेंटर से होगा लेना, मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में शुरू हुआ सेंटर

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले व तहसील में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिससे मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है जिसे देखते हुए गोंदिया तहसील प्रशासन द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है।गोंदिया तहसील में जो व्यक्ति जांच में कोरोना संक्रमित पाया जाता है ऐसे मरीजों को 24 घंटों के अंदर कोविड-19 सेंटर में जाकर होम आइसोलेशन(ग्रह विलगीकरण )का प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा तथा उन्हें सभी नियमों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है ।अन्यथा ऐसे मरीजों की होम आइसोलेशन रद्द कर उन्हें कोविड-19 सेंटर में दाखिल कराया जाएगा विशेष यह है कि संक्रमित मरीजों को सिर्फ शासकीय संस्थाओं के प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे वे निजी चिकित्सक से लिए गए प्रमाण पत्र मंजूर नहीं होंगे तथा तहसील प्रशासन द्वारा जारी की गई सूचनाओं का पालन ना कर अन्य संस्थाओं या निजी चिकित्सक या व्यवसायिक से होम आइसोलेशन प्रमाण पत्र लिए पाए जाने पर आपदा व्यवस्थापन कानून तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए नियम के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
तहसील प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों से आव्हान किया गया है कि संक्रमित होने पर होम आइसोलेशन का प्रमाण पत्र कोविड-19 सेंटर पॉलिटेक्निक कॉलेज गोंदिया से प्राप्त करें।

Share Post: