1 तेंदुआ व 3 जंगली सूअर की कुएं में गिरकर मौत तिरोड़ा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत का मामला

बुलंद गोंदिया। तिरोडा वन परीक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोंडरानी/ किंडगीपार निवासी हरिश्चंद्र दादूजी तुरकर के खेत परिसर में 21 जनवरी की रात 7:00 से 7:30 बजे के दौरान 1 तेंदुए व 3जंगली सूअर की कुएं में गिरकर मौत हो गई।
गौरतलब है कि तिरोडा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोंडरानी/ किंडगीपार निवासी हरिश्चंद्र दादूजी तुरकर के खेत परिसर में स्थित कुएं में 21 जनवरी की शाम 7:00 से 7:30 बजे के दौरान 1 तेंदुआ व 3 जंगली सूअर के गिरने की जानकारी तिरोड़ा के वन परीक्षेत्र अधिकारी एसके आकरे , क्षेत्र सहायक एस जी पारधी , बीट रक्षक बोंडरानी महेंद्र सूर्यवंशी को प्राप्त होते ही अन्य वन कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर निरीक्षण किया जिसमें कुएं में 1 तेंदुआ व 3 जंगली सूअर मृत अवस्था में दिखाई दिए इस मामले में तत्काल जानकारी उप वन संरक्षक गोंदिया व सहायक वन संरक्षक गोंदिया को दी गई तथा रात का समय वह अंधेरा होने के चलते 22 जनवरी की सुबह कुए से मृत वन्यजीवों का शव निकाला गया ।
इस समय उप वन संरक्षक कुलराज सिंह, सहायक वन संरक्षक आर आर सदगीर, वन परीक्षेत्र अधिकारी एस के आकरे , पूर्व मानद वन्यजीव संरक्षक मुकुंद धुर्वे, मानद वन्यजीव संरक्षक सावन बहेकार, बीट रक्षक सूर्यवंशी व अन्य वन कर्मचारी उपस्थित थे ।
पशुधन विकास अधिकारी तिरोड़ा डॉक्टर विवेक गजरे , पशुधन विकास अधिकारी वड़ेगांव रेणुका सेंडे की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव विच्छेदन किया गया जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि तेंदुआ नर तथा सभी जंगली सूअर मादा थी । उपरोक्त मामले में मृतक वन्यजीवों के सभी अंग सही सलामत थे जिसके पश्चात मृत्यु वन्यजीवों का सभी की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया तथा वन विभाग द्वारा इस मामले में सभी दिशा में जांच शुरू की है।

Share Post: