तिरोड़ा के शास्त्री वार्ड में मोबाइल पर चल रहे सट्टा अड्डे पर कार्रवाई, 6 लाख 50 हजार नगदी सहित 30 लाख का माल जप्त 4 आरोपी हिरासत में

बुलंद गोंदिया।( संवाददाता तिरोड़ा)- तिरोड़ा के शास्त्री वार्ड के एक मकान में बाहर से ताला लगाकर बड़े पैमाने पर मोबाइल से सट्टे का कार्य चल रहा था जिसकी गुप्त जानकारी प्राप्त होने पर तिरोड़ा पुलिस द्वारा कार्रवाई कर 6 लाख 53900 नगदी सहित 30 लाख 9412 रुपए का माल जप्त करते हुए 4 आरोपियों को हिरासत में लिया।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर की रात को तिरोड़ा के पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की तिरोड़ा के शास्त्री वार्ड निवासी मनोहर तरारे यह अपने घर में चारों ओर सीसी टीवी कैमरे लगाकर तथा बाहर से ताला लगाते हुए पहली मंजिल पर मोबाइल पर बड़े पैमाने पर सट्टे का व्यापार चला रहा है। जिसके पश्चात पंचों के समक्ष रात 9:45 पर छापामार कार्रवाई करते हुए मनोहर तरारे के निवास के पहले मंजिल के एक कमरे में मोबाइल पर सट्टे के आंकड़े लिखकर हार जीत करते हुए आरोपी मनोहर श्रीराम तरारे उम्र 44 वर्ष, सुरेश चमरू घोरमारे उम्र 40 वर्ष संत कंवर राम वार्ड तिरोड़ा, डेविड रवी किरण बढ़गे उम्र 27 वर्ष आंबेडकर वार्ड तिरोड़ा, संदीप चरणदास गजभिए उम्र 38 वर्ष महात्मा फूले वार्ड तिरोड़ा को हिरासत में लिया, जिनके पास से नगद 653900 रुपये , 16 नग मोबाइल जिसकी कीमत 181000 रुपये , 5 नग मोबाइल चार्जर 12 सो रुपए, 3 केलकुलेटर 27 सो रुपए, सीसीटीवी डीवीआर 15000 रुपये, एक नग लकड़ी टेबल 6000 रुपये , 3 नग स्टील कुर्सी 15 सो रुपए, एक नग व्हीलचेयर 15000 रुपये, मोटरसाइकिल 2 नग कीमत 1लाख 30 हजार, एक फोर व्हीलर जीप क्रमांक एमएच 35 ए आर 7777 कीमत 2 लाख रुपये इस प्रकार कुल 30 लाख 9412 रुपए का माल जप्त करते हुए हिरासत में लिए गए आरोपियों के खिलाफ धारा 4,5 महाराष्ट्र जुगार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया उपरोक्त कार्रवाई तिरोड़ा के पुलिस निरीक्षक योगेश पारधी, पो हवा कवलपाल सिंह भाटिया, ना पोशि मुकेश थेर, पंकज सवालाखे, पोशि एकतर शेख, इरफान शेख, प्रशांत काहलकर, महिला पोशी नीतू सपाटे, चालक पोशि पारधी द्वारा की गई।
भंडारा व मध्य प्रदेश तक फैला था व्यापार
तिरोड़ा के शास्त्री वार्ड में चल रहे मोबाइल पर सट्टे का व्यापार करने वाले मनोहर तरारे का व्यापार तुमसर, भंडारा ,लाखनी, साकोली व मध्य प्रदेश के खैरलांजी परिसर तक बड़े पैमाने पर फैला हुआ था जिससे प्रतिदिन लाखों रुपए का सट्टा मोबाइल के माध्यम से लगाया जाता था।

Share Post: