राज्य में स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा में गड़बड़ी आरोग्य मंत्री टोपे के इस्तीफे की मांग भाजपा युवा मोर्चा ने दिया ज्ञापन

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य में स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा को दो बार रद्द किया गया जिसके पश्चात हुई परीक्षा में नियोजन के अभाव में विद्यार्थियों के साथ मजा किया गया तथा उपरोक्त परीक्षा में भारी गड़बड़ी की संभावना जताई गई है। जिसके चलते महाराष्ट्र के आरोग्य मंत्री राजेश टोपे के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटील के नेतृत्व में पूरे राज्य में आंदोलन कर जिला स्तर पर ज्ञापन दिया गया जिसमें गोंदिया में शहर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा उपविभागीय अधिकारी को निवेदन देकर आरोग्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा अपना इस्तीफा तत्काल देने की मांग की गई।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष पलाश हरीश लालवानी, भाजपा विद्यार्थी मोर्चा जिला अध्यक्ष पारस पुरोहित ,प्रतिक तिवारी, पूरू ठाकरे, संजू माने, मिलिंद बागड़े, सुशील राऊत, अर्पित पांडेय, निखिल मुरकुटे, तैसिम शाह, शुभम तिवारी, देव जय सिंघानी, प्रवीण मेश्राम, आदि उपस्थित थे।

Share Post: