पुजारी टोला की नहर में 11 वर्षीय छात्रा डूबी 2 दिनों से चल रहा खोज अभियान

बुलंद गोंदिया। आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरठा निवासी 11 वर्षीय छात्रा 15 अक्टूबर की सुबह 10 से11 बजे के दौरान पुजारी टोला की मुख्य नहर में डूब गई जिसकी तलाश के लिए 2 दिनों से जिला आपदा प्रबंधन विभाग के शोध व बचाओ पथक द्वारा खोज अभियान चलाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरठा निवासी 11 वर्षीय छात्रा कुमारी चांदनी दिनेश पाथोडे दशहरे का अवकाश होने के चलते सुबह बकरी चराने के लिए पुजारी टोला की मुख्य नहर के समीप के परिसर में गई थी। संभावना जताई जा रही है कि मुंह हाथ धोने नहर में उतरी होंगी तभी उसका संतुलन बिगड़ जाने से पानी से भरी नहर में गिर पड़ी।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही आमगांव पुलिस व तहसीलदार को सूचित किया गया जिसके पश्चात छात्रा की तलाश के लिए जिला आपदा प्रबंधन विभाग के शोध व बचाव दल द्वारा निरंतर खोजबीन शुरू की गई है गत 2 दिनों से नहर में छात्रा की तलाश की जा रही है लेकिन 16 अक्टूबर की शाम तक उसका पता नहीं लग पाया। शाम को अंधेरा हो जाने से तलाशी अभियान को स्थगित किया गया जो 17 अक्टूबर की सुबह फिर से शुरू किया जाएगा।

Share Post: