धान मिलिंग का नियोजन कर तत्काल खरीदी केंद्र शुरू करें अन्न आपूर्ति विभाग के सचिव भोसले ने दिया निर्देश

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के धान खरीदी के संदर्भ में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए अन्न आपूर्ति विभाग के सचिव भोसले 27 मई को गोंदिया में जिला अधिकारी कार्यालय आयोजित जिला मार्केटिंग फेडरेशन, आदिवासी विकास महामंडल, नागरिक आपूर्ति विभाग तथा जिला प्रशासन की समीक्षा सभा में निर्देश दिया कि धान मिलिंग में आने वाली परेशानियों को तत्काल दूर कर धान खरीदी केंद्र शुरू किए जाएं ।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा रबी मौसम के लिए धान खरीदी केंद्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद जिले में पर्याप्त मात्रा में केंद्र शुरू नहीं हुए जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। यह समस्या सांसद प्रफुल्ल पटेल के माध्यम से पूर्व विधायक राजेंद्र जैन व विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे द्वारा अन्न आपूर्ति विभाग के संज्ञान में लाई जिसके चलते विभाग के सचिव भोसले 27 मई को गोंदिया में पहुंचे। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र जैन विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे विधायक सहेसराम कोरोटे ने कहा कि जिले में किसी भी परिस्थिति में धान खरीदी केंद्र तत्काल शुरू करें ।इस दौरान समीक्षा सभा में विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में 2020-21 के खरीद मौसम में 43 लाख 97 हजार 247.73 क्विंटल धान की खरीदी की गई है। उसी अनुसार रबी मौसम में 64 हजार 998 हेक्टर में धान की फसल लगाई गई है जिसमें अनुमानित 29 लाख क्विंटल धान का उत्पादन होगा। इतनी बड़ी संख्या में धान का संग्रह करने के लिए गोदाम उपलब्ध ना होने की जानकारी दी। इसका कारण यह है कि गत खरीदी का धान ही उठाया नहीं गया 561 राइस मिलर्स द्वारा किए गए करारनामे में से 110 मिलर से धान मिलिंग का कार्य कर रहे हैं तथा अब तक बकाया मिलर द्वारा धान के लाट को उठाया नहीं गया है। इस प्रकार की जानकारी सचिव भोंसले के समक्ष पेश किए जाने पर उन्होंने निर्देश दिया कि मिलर्स की परेशानियों को दूर पर धान उठाने के लिए प्रेरित करें इसके साथ ही धान संग्रहण के लिए पर्याई नियोजन व्यवस्था कर सभी धान खरीदी केंद्र शुरू करें ऐसा निर्देश दिया तथा अब तक जिले में 40 केंद्र शुरू होने की जानकारी दी तथा शेष केंद्र जल्द ही शुरू होने का संकेत इस सभा में दिया गया है।

Share Post: