रबी धान की खरीदी 10 दिनों में हो व विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा का धरना आंदोलन मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिला भाजपा द्वारा अपनी विभिन्न मांगों व रबी मौसम के धान की खरीदी 10 दिनों में पूरी करने की मांगों को लेकर 27 मई को पूरे जिले में धरना आंदोलन आयोजित किया गया। मुख्य आंदोलन जिला अधिकारी कार्यालय के सामने कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
गौरतलब है कि गोंदिया जिला धान उत्पादक जिला होने के साथ ही शासकीय आधारभूत में 1868 की दर से धान खरीदी की जाती है। लेकिन जिले में अब तक रबी मौसम के धान की खरीदी नहीं हो पाई है। जो 10 दिनों में पूरी खरीदी करने की की मांगों को लेकर जिला भाजपा द्वारा जिला मुख्यालय के साथ-साथ पूरे जिले में तहसील स्तर पर धरना आंदोलन किया गया जिसका ज्ञापन मुख्यमंत्री को देकर अपनी विभिन्न न मांगे जिसमें वर्ष 2020- 21 के खरीब मौसम में 700 रुपये कुंटल बोनस देने की घोषणा की गई थी जो अब तक किसानों को नहीं मिली है। गोंदिया जिले में रबी मौसम मैं करीब 65000 हेक्टेयर में फसल लगाई गई थी जिसमें 28.50 लाख कुंटल धान का उत्पादन हुआ है ।अप्रैल से मई महीने तक धान की कटाई हो चुकी है किंतु किसानों से अब तक आधारभूत केंद्रों में खरीदी शुरू नहीं हो पाई है। जिसमें शासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। आधारभूत केंद्र शुरू ना होने से किसानों को खुले बाजार में कम कीमत में धान बिक्री करना पड़ रहा है जिससे किसानों का नुकसान हो रहा है शासन द्वारा धड़क सिंचन विहीर योजना के अंतर्गत 1100 कुए मंजूर किए गए थे जिसके लिए शासन द्वारा 25 करोड़ की निधि मंजूर की गई है। लेकिन अब तक किसानों को नहीं दी गई है जिससे वे उसका इंतजार कर रहे हैं। नए आधारभूत खरीदी केंद्र को मंजूरी देते समय गोदाम होना आवश्यक है लेकिन जिन केंद्रों को मंजूरी दी गई है उनके पास गोदाम नहीं है ऐसी संस्थाओं को मंजूरी कैसे प्रदान की गई । प्रतिवर्ष नियमित कर्ज की अदायगी करने वाले किसानों को 50000 प्रोत्साहन राशि के रूप में अनुदान दिया जाता है ऐसे किसानों को अनुदान तत्काल दिया जाए तथा किसानों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने की मांगों को लेकर उपरोक्त आंदोलन भाजपा जिला अध्यक्ष केशव राव मानकर के मार्गदर्शन में किया गया इस अवसर पर विधायक विजय रहांगडाले, विधायक परिणय फुके, पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ,प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत पटले नगराध्यक्ष अशोक इंगले, संजय टेंभरे, दीपक कदम, संजय कुलकर्णी, पार्षद जितेंद्र बंटी पंचबुद्धे, सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गोंदिया तहसील में नई प्रशासकीय इमारत के सामने आंदोलन में ग्रामीण मंडळ अध्यक्ष ठाकरे, धनेंद्र अटरे, शहर अध्यक्ष सुनील केलनका, अशोक हरिणखेडे, मनोज मेंढे, सुधीर ब्राम्हणकर, देवचंद नागपुरे, योगराज रहांगडाले, अर्जुन नागपुरे, अतुल दुबे, जगदीश अग्रवाल, गोल्डी गावन्डे, मुजीब पठाण, शंभूशरण ठाकूर आदी पदाधिकारी उपस्थित थे।
अर्जुनी मोर : अर्जुनी मोरमें तहसील कार्यालय में रचना गहाणे, लायकराम भेंडारकर, अरविंद शिवणकर, रघुनाथ लांजेवार, डॉ.गजानन डोंगरवार, प्रकाश गहाणे, खुशाल काशीवार, गिरीश बागडे, पोमेश रामटेके, रामदास कोहाडकर, मुरलीधर ठाकरे, मीना शहारे, रामकिसन देशमुख, रमेश मस्के, सुरेश नाकाडे आदी उपस्थित थे ।
तिरोडा : भाऊराव कठाणे, बाजार समिती सभापती डॉ.चिंतामन रहांगडाले, उपसभापती विजय डिंकवार, स्वानंद पारधी, डॉ.वसंत भगत, महिला मोर्चा अध्यक्ष तुमेश्वरी बघेले, राजेश मलघाटे, डॉ.बी.एस.रहांगडाले, पवन पटले, प्यारेलाल पटले, घनश्याम पारधी, तेजराम चव्हाण, संजयसिंह बैस, संजय नागदेवे, दिगंबर ढोक, भरत गुरव, रमणिक सयाम, महादेव कटनकार, शिवलाल परिहार, जितू टेंभेकर, पिंटू रहंगडाले आदी उपस्थित थे।
आमगाव : . भेरसिंग नागपुरे, काशीराम हुकरे, महामंत्री नरेंद्र वाजपेयी, राजु पटले, पिंटू अग्रवाल, लक्ष्मण चुटे आदी पदाधिकारी उपस्थित थे।
देवरी : प्रदेश सचिव संजय पुराम अनिल येरणे, , प्रविण दहीकर, यादवराव पंचमवार, राजेश चांदेवार,कौशल्या कुंभरे, विनोद भेंडारकर, देवेंद्र हिरवानी, कृष्ण हुकरे, बंटी भाटिया।
सालेकसा : गुणवंत (मुन्ना) बिसेन, यादन नागपुरे, आदित्य शर्मा, रमेश चुटे, काशीभाऊ पाथोडे, बबलू शिवणकर आदी उपस्थित थे।
गोरेगाव :साहेबलाल कटरे, डॉ.लक्ष्मण भगत, रेखलाल टेंभरे, विश्वजीत डोंगरे, संजय बारेवार, मोरेश्वर कटरे, सुरेंद्र बिसेन आदी उपस्थित थे।
सडक अर्जुनी : शेषराव गिर्‍हेपुंजे, गिरीधर हत्तीमारे, शिशिर येडे, कविता रंगारी, हर्ष मोदी, विलास बागडकर, मोहन भेंडारकर आदी उपस्थित थे।

Share Post: