जिला प्रशासन का फ्लैग मार्च लॉकडाउन में जिले के बाजार रहे बंद

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण के असर को कम करने के लिए एक उपाय योजना के तहत शनिवार व रविवार को प्रशासन द्वारा कड़क लॉकडाउन घोषित किया गया। जिसके चलते शनिवार 10 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे के दौरान उपविभागीय अधिकारी वंदना सवर॔गपते, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे, अपर तहसीलदार अनिल खड़ातकर,नप मुख्य अधिकारी करण चौहान शहर पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण किया जिसमें गांधी प्रतिमा, दुर्गा चौक, गोरेलाल चौक, श्री टॉकीज चौक, पुलिस थाना, गांधी प्रतिमा जय स्तंभ चौक तक निकाले गए फ्लैग मार्च में पुलिस विभाग, राजस्व विभाग व नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे इस दौरान सभी नागरिक लॉकडाउन में बंद के लिए सहयोग करें इसकी जनजागृति की गई। इसके अलावा पूरे जिले में कोरोना लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन होता दिखाई दिया जिसमें सभी बाजार वह दुकानें बंद रही हालांकि इस दौरान सब्जी व फलों की कुछ दुकानें शुरू रही सेस सभी दुकानें बंद रही।

Share Post: