कोरोना लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन 4 होटलों को किया सील नप प्रशासन की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला दंडाधिकारी तथा जिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए कोरोना लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किए जाने पर न.प प्रशासन द्वारा शुक्रवार 9 अप्रैल को कार्रवाई कर शहर की 4 होटलों को सील किया। जारी किए गए नियम के अनुसार कोरोना संक्रमण रोकने के लिए होटलों में ग्राहकों को बैठा कर नाश्ता, खाना नहीं दिया जा सकता उन्हें सिर्फ पार्सल की सुविधा उपलब्ध कराई गई साथ ही समय सीमा भी निर्धारित की गई लेकिन नगर परिषद द्वारा चलाए गए जांच अभियान मैं शहर की 4 होटलों में उपरोक्त नियमों का उल्लंघन होता दिखाई देने पर उन पर कार्रवाई करते हुए धारा 188, 269 के तहत मामला दर्ज करने के साथ होटलों को सील किया गया। जिसमें राजपुरोहित स्वीट मार्ट गांधी प्रतिमा चौक गोंदिया, न्यू दिल्ली होटल प्रभात टॉकीज के पास, मां वैष्णवी रेस्टोरेंट इंदिरा गांधी स्टेडियम तथा आर एस कुल्फी सेंटर रावण मैदान सिंधी कॉलोनी का समावेश है। उपरोक्त कार्रवाई मुख्य अधिकारी करण चौहान के मार्गदर्शन में बाजार विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा की गई।

Share Post: