महाराष्ट्र सरकार का बजट पानी पर खींची लकीरों के समान- सांसद सुनील मेंढे

बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र सरकार द्वारा 8 मार्च को पेश किए गए बजट के संदर्भ में गोंदिया-भंडारा जिले के सांसद सुनील मेंढे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उपरोक्त बजट में गरीब, सर्वसामान्य नागरिक , युवा, किसान व किसी भी प्रकार के वर्ग के हितों को अनदेखी किया गया है। जिससे यह बजट पानी पर खींची लकीर के समान ही दिखाई दिया है। बजट सिर्फ मुंबई का ही नहीं पूरे महाराष्ट्र के लिए है लेकिन इसमें यह दिखाई दिया कि यह सिर्फ मुंबई का ही बजट है। जिसमें धान उत्पादक किसानों, विद्युत बिल का प्रश्न पर एक भी शब्द नहीं कहा गया है। अपितु मुंबई और पुणे के प्रकल्प को भारी लाभ दिया गया व विदर्भ के प्रकल्पो को उपेक्षित रखा गया है जिसमें किसी भी प्रकार के सामान्य वर्ग को राहत मिले ऐसा कुछ भी नहीं है।

Share Post: