घटिया दर्जे के इनक्यूबेटर आपूर्ति करने वालों पर कब होगा मामला दर्ज विधायक फुके ने तारांकित प्रश्न मैं उठाया मुद्दा

बुलंद गोंदिया। भंडारा के शासकीय जिला चिकित्सालय में हुए अग्निकांड में घटिया दर्जे का इनक्यूबेटर लगा होने से उसमें ब्लास्ट हुआ था इस प्रकार के इनक्यूबेटर आपूर्ति करने वालों पर कब मामला दर्ज होगा इस प्रकार का सवाल बजट अधिवेशन के दौरान सदन में गोंदिया- भंडारा जिले के विधायक परिणय फुके ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार से पूछे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अग्निकांड का आरोप दो ठेकेदारी पर कार्य करने वाली नर्सों पर थोपा गया है। क्या वास्तव में वह नर्स ही जवाबदार थी क्या, कि केवल उन्हें बलि का बकरा बना कर कुछ वरिष्ठ अधिकारियों व ठेकेदारों को बचाने का कार्य नर्सों को फंसा कर किया जा रहा है। तथा मंत्रालय में गत 3 वर्षों से फाइलें टेबल पर धूल खा रही है क्या उन संबंधित अधिकारियों पर मनुष्य वध का मामला दर्ज किया जाएगा, तथा संबंधित सिविल सर्जन व चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टरों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होगा क्या अधिवेशन के दौरान रखे गए इस प्रश्न पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Share Post: