तिरोड़ा उपजिला चिकित्सालय में आग से बचाव की मॉक ड्रिल

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के तिरोड़ा शासकीय उपजिला चिकित्सालय में वैद्यकीय अधीक्षक हिम्मत मेश्राम के मार्गदर्शन में आग से बचाव की मॉक ड्रिल की गई जिसमें चिकित्सालय के सभी कर्मचारियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया। आग लगने की घटना होने पर इससे किस प्रकार बचाव किया जाए तथा होने वाली हानि को कम किया जा सके। विशेष यह है कि भंडारा के शासकीय चिकित्सालय में आग लगने की घटना के पश्चात शासन द्वारा सभी शासकीय चिकित्सालय में सतर्कता बरतने का निर्देश दिया था इसी आदेश के तहत तिरोड़ा के उपजिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिसमें राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त तथा सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारी कुंवर सिंह भारद्वाज द्वारा मार्गदर्शन किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों को अग्निशामक सीईओ- 2 प्रकार व एबीसी प्रकार का उपयोग किस प्रकार किया जाए तथा दूर एवं पास की तकनीकी से बचाव, अलार्म, आग बुझाने, आग के प्रकार, मदद के लिए सहायता, बचाओ योजना, इमारत में आग के दौरान बाहर निकलना आदि की जानकारी दी गई।

Share Post: