चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया घर से भागे नाबालिग को रेलवे सुरक्षा बल ने

बुलंद गोंदिया। गोंदिया रेल्वे स्थानक पर ड्यूटी पर तैनात आरक्षक रिंकू को एक 10 वर्षीय नाबालिग डरा सहमा मुख्य द्वार पर दिखाई दिया जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह घर से भाग कर आया है। जिसके पश्चात आरक्षक द्वारा आर.पी.एफ के निरीक्षक नंद बहादुर के सामने उपस्थित किया गया जहां प्रभारी द्वारा प्रेम पूर्वक पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम शिवानंद राजू उके उम्र 10 वर्ष कब्रिस्तान के पास लक्ष्मी नगर गोंदिया का निवासी होना बताया तथा बताया कि उसके सौतेले बड़े भाई द्वारा उसे घरेलू काम के लिए डाटे जाने पर वह घर से भाग कर आया है। उसकी मां का निधन हो चुका है तथा पिता गत छह- सात महीनों से काम के लिए बाहर गए हुए हैं। जिसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल द्वारा इसकी जानकारी चाइल्डहेल्प को दी गई जिसके पश्चात सेंटर के कोआर्डिनेटर विशाल मेश्राम, राजेश खोबरागडे रेलवे सुरक्षा बल में पहुंचकर बालक का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर आरपीएफ द्वारा चाइल्डलाइन के सुपुर्द किया गया।

Share Post: