पुलिस हवलदार रामसिंह बैंस 15 हजार की रिश्वत लेते एसीबी के जाल में

बुलंद गोंदिया। गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस हवलदार रामसिंह सूरजनाथ सिंह बैंस को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए 17 जनवरी को गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों धर दबोचा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी के खिलाफ गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में शराब बिक्री, पारिवारिक विवाद व अन्य मामलों के चलते वर्ष 2013 में तड़ीपार का आदेश उपविभागीय अधिकारी गोंदिया द्वारा दिया गया था। जिसके खिलाफ शिकायतकर्ता द्वारा उच्च न्यायालय मैं मामला दर्ज किया था। जिस पर न्यायालय ने तड़ीपार का आदेश रद्द किया। लेकिन 16 जनवरी को आरोपी पुलिस हवलदार रामसिंह बैंस ने फरियादी को फोन कर जानकारी दीजिए पुलिस अधीक्षक गोंदिया द्वारा तुम्हारे खिलाफ तड़ीपार करने का आदेश दिया है। उपरोक्त मामले में तुम्हारी मदद करने के लिए थानेदार साहब के10 हजार व मेरे लिए 5 हजार रुपए तुम को देना होगा। लेकिन फरियादी द्वारा रिश्वत न देने की मनसा लेकर इसकी शिकायत गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज करवाई, जिसके पश्चात 17 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय रिंग रोड के समीप चंदू मेश्राम कि चाय टपरी पर 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा तथा आरोपी के खिलाफ गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने में धारा 7 भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून 1988 सुधारित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक एसीबी रश्मि नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दुधलवार, मिलिंद तोतरे नागपुर के मार्गदर्शन में उपअधीक्षक रमाकांत कोकाटे, सहायक फौजदार शिवशंकर तुबड़े, विजय खोबरागड़े, राजेश सेंदरे, दिगंबर जाधव, नितिन राहंगडाले, गीता खोबरागड़े, वंदना बिसेन ने की।

Share Post: