एफएसटी व एसएसटी पथक की 2 कार्यवाही 1 करोड़ 81 लाख की नगद राशि जप्त, तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। लोकसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो तथा किसी भी प्रकार का प्रलोभन मतदाताओं तक न पहुंचे इसके लिए मुख्य चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार जिला प्रशासन द्वारा जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
जिसमें विभिन्न स्थानों पर जांच पथक तैनात किए गए हैं। इसी जांच पथक द्वारा तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार 27 मार्च को 2 अलग-अलग कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 81 लाख रुपए की नगद राशि जप्त की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली बड़ी कार्रवाई गोरेगांव पुलिस थाना अंतर्गत गोरेगांव से थाना मार्ग पर ग्राम सोनी के समीपएफएसटी व एसएसटी पथक द्वारा जांच की जा रही थी इस दौरान एक वाहन की जांच किए जाने पर उसमें से एक करोड़ 76 लाख रुपए की नगद राशि जप्त की।

उपरोक्त करवाई टीम के पथक प्रमुख बाबा शिंदे, सरिता लिलहारे, विलास सूर्यवंशी, रंजना चानप , रामानंदा दास, श्यामकला भोयर , संदीप पटले द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। तथा इस अवसर पर गोरेगांव के तहसीलदार किसनभदाणे के मार्गदर्शन में उपरोक्त राशि का पंचनामा कर सिल करते हुए एमएसएफ एप पर उसकी जानकारी दी गई है।

उपरोक्त कार्रवाई गोरेगांव के पुलिस निरीक्षक अजय भुसारी द्वारा नियमानुसार की तथा यह कार्रवाई के दौरान तहसीलदार गोमोसे मैडम हुआ चुनाव निर्णय अधिकारी तथा उपविभागी अधिकारी पूजा गायकवाड के मार्गदर्शन में की गयी।

दूसरी कार्रवाई गोरेगांव मुंडीपार के समीप जांच पथक द्वारा जांच की जा रही थी तो इसी दौरान 5 लाख की नगद राशि जप्त की गई उपरोक्त कार्रवाई भी एफएसटी व एसएसटी पथक द्वारा की गई।

इस प्रकार तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत व गोरेगांव पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा में आज दो कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 81 लाख रुपए की नगद राशि जप्त की गई।

बैंक व पत संस्था की राशि
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि एक राष्ट्रीयकृत बैंक वह 5लाख की राशि एक सहकारी पत संस्था की है।
लेकिन उपरोक्त बैंक व संस्था द्वारा नियमानुसार राशि का परिवहन न किए जाने के चलते यह कार्रवाई की गई है।
जप्त की गयी राशि जिला कोषागार में जमा की गई तथा एक जांच टीम द्वारा इसकी जांच कर राशि संबंधित बैंक व सहकारी पत संस्था को वापस की
जाएंगी।

Share Post: