तेंदुआ का शिकार 4 आरोपी वन विभाग की हिरासत में

बुलंद गोंदिया। गोरेगांव वन परिक्षेत्र अंतर्गत तिल्ली मोहगांव इंदिरा नगर खेत परिसर में 3 व 4 जनवरी को 2 तेंदुए व 1 निलगाय की करंट लगाकर शिकार कर देने की घटना को सामने आई थी। इस मामले में अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज कर शिकारियों को पकडऩे के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। जांच के आधार पर 16 जनवरी को 2 आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद रविवार 17 जनवरी को और 2 आरोपियों को वनविभाग ने हिरासत में लिया है। इस प्रकरण में अब तक आरोपियों की संख्या बढ़कर 4 हो गई । तथा आरोपियों की संख्या बढऩे की संभावना वन विभाग ने जताई है।
हिरासत में लिए गए सभी आरोपी परिसर के होने की जानकारी वन विभाग ने दी है। आरोपियों के घर से वन विभाग ने शिकारकी सामग्री भी जब्त की है। तथा तिल्ली मोहगांव के एक खेत में बांस के झुंड में वन्य प्राणियों को करंट से शिकार करने की सामग्री जिसमें बांस की खुटियां, सेंट्रिंग तार, केबल व एक लंबा बांस छुपाकर रखा गया था। इन सामग्री को भी जप्त किया गया । उपरोक्त प्रकरण को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मामले में और भी शिकारी लिप्त हो सकते है। जिसकी जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक पी. कल्याणकुमार, उपवन संरक्षक कुलराज सिंह, सहायक उपवन संरक्षक आर.आर. सतगीर के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रविण साठवने, सहायक वनपरिक्षेत्र अधिकारी राजेश बाम्हणे तथा उनके दल द्वारा की जा रही है।

Share Post: