भूमापक लिपिक कचरू मेश्राम 3 हजार की रिश्वत लेते एसीबी के जाल में

बुलंद गोंदिया। उपअधीक्षक भूमि अभिलेख कार्यालय गोरेगांव मैं कार्यरत नगर भूमापन लिपिक राजकुमार कचरू मेश्राम (51) को 3 हजार की रिश्वत लेते हुए गोंदिया एसीबी द्वारा 29 दिसंबर मंगलवार को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी की ग्राम होसीटोला स्थित भूमापन गट क्रमांक 67 जो उनके पुत्र के नाम से 1.09 हेक्टर भूमि का नाप 7 दिसंबर को आरोपी द्वारा किया गया था तथा जिसकी क प्रति देने के लिए आरोपी द्वारा 5 हजार रिश्वत की मांग की थी। फरियादी द्वारा रिश्वत न देने का निश्चय कर इसकी शिकायत गोंदिया एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज करवाई। जिसके पश्चात विभाग द्वारा कार्रवाई कर आरोपी हिरासत में लेकर गोरेगांव पुलिस थाने में धारा 7 भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रश्मि नांदेडकर, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश दूद्लवार के मार्गदर्शन में गोंदिया के उपअधीक्षक रमाकांत कोकाटे, सहायक फौजदार शिवशंकर तुंबडे, नापोशि रंजीत बिसेन, दिगंबर जाधव, नितिन रंहागडाले, राजेंद्र बिसेन व देवानंद मारबदे ने की।

Share Post: