आठ चेकपोस्ट से दूसरे राज्यों से आने वाले धान पर लगेगी लगाम

24 घंटे शुरू रहेंगे नाके
बुलंद गोंदिया। महाराष्ट्र में शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्रों में बिक्री किए गए धान को 700 रुपए कुंटल बोनस मिलने के चलते अन्य राज्य की तुलना में धान की कीमत अधिक होने से कुछ व्यापारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से अन्य राज्यों से धान लाकर बिक्री कर रहे हैं। जिस पर लगाम लगाने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए थे। जिसके पश्चात गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में आठ चेकपोस्ट का निर्माण किया है। जिसके लिए नोडल अधिकारी के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक देवरी कैंप अतुल कुलकर्णी की नियुक्ति की गई।उपरोक्त चेक पोस्ट तिरोड़ा पुलिस थानांतर्गत अंतर्गत सुकड़ी नाका,दवनीवाड़ा पुलिस थाना अंतर्गत बोंडरानी चेक पोस्ट नाका, रावणवाड़ी पुलिस थाना अंतर्गत कोरनी चेक पोस्ट नाका, आमगांव पुलिस थाना अंतर्गत माली चेक पोस्ट, सालेकासा पुलिस थाना अंतर्गत आईटीआई कॉलेज के पास, देवरी पुलिस थाना अंतर्गत आरटीओ चेक पोस्ट, डुग्गीपार पुलिस थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग सौंदड़, नवेगांव बांध पुलिस थाना अंतर्गत वन उपज नाका में नाकाबंदी की गई है। जिसके माध्यम से अन्य राज्यों से आने वाले धान के परिवहन को रोका जाएगा। जिसके लिए राजस्व अधिकारी अथवा कर्मचारी, मार्केटिंग फेडरेशन के कर्मचारी, आदिवासी विकास महामंडल के कर्मचारियों के सहयोग से वाहनों की जांच की जाएंगी तथा संबंधित पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारियों को सूचना दी गई है।

Share Post: