तेंदूपत्ता संकलन के लिए गए एक ही परिवार के लोगों पर मधुमक्खी का हमला 6 जख्मी

बुलंद गोंदिया। देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिंडकेपार (गोटाबोड़ी) के जंगल में 3 मई की सुबह तेंदूपत्ता संकलन के लिए गए एक ही परिवार पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला किया जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले में तेंदूपत्ता संकलन का कार्य बड़े पैमाने पर शुरू है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपनी आजीविका के लिए बड़े प्रमाण पर अपने जीवन की परवाह न करते हुए जंगल परिसर में जाकर तेंदूपत्ता संकलन करते हैं।

इसी प्रकार 3 मई की सुबह ग्राम पिंडकेपार (गोटाबोड़ी) निवासी अखिल नागदेव उम्र 50 वर्ष, अनसूया नागदेव उम्र 45 वर्ष, नेहा नागदेव 23 वर्ष, नंदिनी नागदेव 20 वर्ष, दामिनी नागदेव 18 वर्ष, रविता नागदेव 26 वर्ष तेंदूपत्ता संकलन केलिए गए थे।
इसी दौरान जंगल परिसर में मधुमक्खी के एक झुंड ने परिवार पर हमला कर दिया जिसमें परिवार के 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें उपचार के लिए देवरी के ग्रामीण चिकित्सालय में दाखिल कराया गया।

Share Post: