भजन कीर्तन व शोक का बाजा बजा कर मार्ग के सुधार के लिए कुड़वा निवासियों ने तिरोडा हाईवे मार्ग पर किया आंदोलन

बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत ग्राम कुड़वा से जाने वाले ढापेवाडा दासगांव मार्ग हरीनखेडे पेट्रोल पंप से आंबेडकर चौक तक तिरोडा हाईवे के मार्ग पर भारी गड्ढे हो गए। जिससे आए दिन दुर्घटना घटित हो रही थी जिससे आक्रोशित होकर कुड़वाग्राम पंचायत के पदाधिकारी को ग्राम वासियों द्वारा सोमवार 11 सितंबर को तिरोडा हाईवे मार्ग पर रास्ता रोको आंदोलन कर भजन कीर्तन करने के साथ ही शोक के बजे बजा कर प्रशासन का विरोध किया जिस पर संबंधित प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आंदोलन स्थल पर पहुंचकर तत्काल मार्ग के सुधार का कार्य शुरू करवाया।

गौरतलब है कि गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुड़वा से होकर गुजरने वाले मार्ग ढापेवाडा – दासगांव, हरीनखेडे पेट्रोल पंप आंबेडकर चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्माण हो गए थे। जिससे आए दिन यहां पर आवागमन करने वाले नागरिक व स्कूल के बच्चे गिर रहे थे जिससे अनेक नागरिको के जख्मी होने व हाथ और पैर की हड्डी टूटने की घटना भी घटित हो रही थी।

जिसकी शिकायत अनेकों बार ग्राम पंचायत कुड़वा के पदाधिकारी द्वारा लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से की गई थी किंतु इसऔर अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया था। जिससे आक्रोशित होकर ग्राम पंचायत द्वारा निर्णय लेकर ग्राम पंचायत पदाधिकारी व नागरिकों द्वारा 11 सितंबर को तिरोडा हाईवे मार्ग पर विशाललॉन के सामने सुबह 11:00 बजे से धरना आंदोलन शुरू किया गया। इस दौरान भजन कीर्तन करने के साथ ही प्रशासन के खिलाफ शोक के बाजे बजा कर विरोध किया गया।
उपरोक्त आंदोलन की जानकारी पूर्व विधायक राजेंद्र जैन को होने पर वह आंदोलन स्थल पर पहुंचकर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को आंदोलन स्थल पर बुलाकर तत्काल मार्ग सुधार करने के निर्देश दिए।
आंदोलनकारियो द्वारा चेतावनी दी गई थी कि जब तक सुधार कार्य शुरू नहीं होता आंदोलन शुरू रहेगा आंदोलनकारी के तीखे तेवर देखकर अधिकारियों द्वारा तत्काल संबंधित यंत्रणा को मार्ग के सुधार कार्य के लिए निर्देश दिए जिस पर आंदोलनकरियों द्वारा अपना आंदोलन खत्म किया गया।

आंदोलन क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य व सभापति पूजा अखिलेश सेठ ,कुड़वा ग्राम पंचायत के सरपंच बालकृष्ण पटले वह ग्राम पंचायत के समस्त सदस्य व ग्राम के नागरिकों द्वारा किया गया।
पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नागरिकों के आक्रोश के चलते आंदोलन स्थल पर रामनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे तथा यह आंदोलन करीब ढाई घंटे तक चला जिससे तिरोड़ा गोंदिया हाईवे मार्ग बाधित मार्ग तथा मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई।

Share Post: