किसान आंदोलन जिले में भारत बंद को मिलाजुला प्रतिसाद

राजनीतिक दलों ने किया विरोध प्रदर्शन
बुलंद गोंदिया। केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के विरोध में मंगलवार 8 दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को जिले मिलाजुला प्रतिसाद मिला। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, शिवसेना व अन्य दलों द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। शहर में दोपहर तक बंद का आंशिक असर दिखाई दिया लेकिन दोपहर के पश्चात पूरा बाजार खुल गया। गोंदिया कृषि उत्पन्ना बाजार समिति में धान मंडी पूरी तरह बंद रही। राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल्ल पटेल उपस्थित थे साथ ही महाविकास आघाडी के अनेक नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिसमें पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नामदेवराव किरसान, विनोद जैन, अमर वराडे, जितेश राने, देवेंद्रनाथ चौबे, शिवसेना के जिला समन्वयक पंकज यादव, जिला अध्यक्ष मुकेश शिवहरे, पार्षद सतीश देशमुख, छोटू पटले, केतन तुरकर, सुनील पटले, मयूर दरबार ,खालिद पठान, रमेश गौतम, विनायक खैरे, संजीव राय, सौरभ रोकड़े, चंद्रकुमार चुटे, एकनाथ वहीले, कृष्णा भंडारकर, भुवन रिनाइत, वामन गेडाम सहित महाविकास आघाडी के सभी पक्षों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही किसानों के समर्थन में शासकीय कर्मचारियों द्वारा काले फीते लगाकर इस बिल का विरोध करते हुए किसानों के भारत बंद को अपना समर्थन दिया।

Share Post: