गोंदिया -भंडारा जिले के 5000 दिव्यांगों के मिलेंगी सहायता सांसद सुनील मेंडे की पहल पर लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन

बुलंद गोंदिया। एडीआईपी व वयोश्री योजना के अंतर्गत शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों का मूल्यांकन कर उन्हें कृत्रिम अवयव व आवश्यक साहित्य की आपूर्ति करने के लिए सांसद सुनील मेंडे की पहल पर गोंदिया – भंडारा जिले में सभी तहसील स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन मंगलवार 20 सितंबर से आयोजित किया गया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे इस शिविर में दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग व अन्य सामग्री वितरण करने के लिए दिव्यांगों का मूल्यांकन करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के लिए नाप लेकर किया जाएगा तथा गोंदिया भंडारा जिले के संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में करीब 5000 जरूरतमंदों को यह सामग्री वितरित की जाएंगी।
इस योजना के अंतर्गत थ्री व्हीलर साइकिल ,व्हीलचेयर, बैसाखी, बेत , कृत्रिम अंग, कैलीपर साथ ही नेत्रहीनों के लिए आवश्यक सामग्री दी जाएंगी जिसमें जरूरतमंद लाभार्थियों का चयन करने हेतु संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र की 13 तहसीलों में वह जिला मुख्यालय में इस मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया है। सांसद सुनील मेंडे द्वारा दोनों जिले के सभी दिव्यांगों भाइयों और बहनों से अपील की है कि 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस शिविर में आकर अपना पंजीयन करवाकर इस योजना का लाभ उठाएं।
आयोजित होने वाले शिविर को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में सभा आयोजित की गई थी जिसमें सांसद द्वारा शिविर की तिथियां निर्धारित कर प्रशासन को इस संदर्भ में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
आयोजित होने वाले शिविर का स्थान वह दिनांक
तिरोड़ा मंगलवार 20 सितंबर, गोंदिया शहर व ग्रामीण बुधवार 21 सितंबर ,गोरेगांव तहसील गुरुवार 22 सितंबर, सड़क अर्जुनी शुक्रवार 23 सितंबर, अर्जुनी मोरगांव सोमवार 26 सितंबर, लाखांदुर मंगलवार 27 सितंबर ,भंडारा शहर बुधवार 28 सितंबर, तुमसर गुरुवार 29 सितंबर ,लाखनी शुक्रवार 30 सितंबर, पालंदुर मंगलवार 4 अक्टूबर, पवनी बुधवार 5 अक्टूबर, मोहाडी गुरुवार 6 अक्टूबर, भंडारा शुक्रवार 7 अक्टूबर, भंडारा जिला शनिवार 8 अक्टूबर, गोंदिया जिला रविवार 9 अक्टूबर व साकोली सोमवार 10 अक्टूबर को शिविर आयोजित होंगे ।

Share Post: