लायंस क्लब गोंदिया राईस सिटी व एंजल एकेडमी द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित

बुलंद गोंदिया। लायंस क्लब गोंदिया राईस सिटी व एंजल अकैडमी द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर ऑनलाइन राधा कृष्ण व श्री कृष्णा सजावट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
गौरतलब है कि लायंस क्लब गोंदिया राईस सिटी एंजल प्रीस्कूल अकैडमी द्वारा संयुक्त तत्वधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर राधा कृष्ण व श्री कृष्ण की झांकी प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई थी। जिसमें प्रथम कैटेगरी 0 से 5 वर्ष तक के बालिका द्वारा राधा की वेशभूषा व जीरो से 5 वर्ष तक कान्हा कृष्ण व घरों में विराजित श्री कृष्ण की झांकी की प्रतियोगिता 18 से 28 अगस्त तक आयोजित की गई थी। जिसमें उत्कृष्ट प्रतियोगी को ऑनलाइन के माध्यम से पाठकों वह जज द्वारा चयन किया गया जिसमें ऑनलाइन राधा प्रतियोगिता ग्रुप ए में प्रथम स्थान काव्या मोहन अग्रवाल व सृष्टि कुशल अग्रवाल, द्वितीय स्थान आरवी संदीप भाटिया, विवा प्रज्योत सांगीडवार जज कैटेगरी में हरसिमरन कौर, ओवी बंसल, शुभ्र सुमन विजेता रही ।
कान्हा कृष्ण प्रतियोगिता में ग्रुप ए में मंजरी सिंह भाटिया, अयान सिंग,लिवान सिंग गुलाटी ,जज कैटेगरी में रिदित जैन,अन्वीता रूपम गुप्ता व मनित अरोरा तथा ग्रुप बी मे प्रथम स्थान पवनी विभोर सिंह, विभा विष्णु चौहान, व सच्रूप कौर भाटिया, जज कैटेगरी में सानवी अभिषेक बैस, रिमझिम श्रीवास्तव, सृष्टिका जैन विजेता रही ।
श्री कृष्ण झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुचिता नवीन अग्रवाल, द्वितीय स्थान रक्षा ओम चौहान व तृतीय स्थान शुभांगी अग्रवाल तथा जज कैटेगरी में पूजा अग्रवाल नयना उज्जवल जैन व देवकीनंदन बंसल विजेता रहे।इसके साथ ही स्कूल में तान्हा पोला, इको फ्रेंडली गणेश जी सजावट व गणित मेला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें भी विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
सभी विजेताओं को 1 अगस्त को अतिथियों के हस्ते पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में एसडी सदगीर उपवनसंरक्ष वन विभाग व विशेष अतिथि पुलिस निरीक्षक चिकाटे उपस्थित थे। तथा कार्यक्रम की सफलता के लिए लायंस क्लब राईस सिटी गोंदिया के व एंजेल प्री स्कूल के संचालक डॉ गौरव बग्गा व प्रधानाचार्य प्रीत चांदवानी विशेष सहयोग किया।

Share Post: