नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय घोष से गूंज उठे मंदिर

बुलंद गोंदिया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव शुक्रवार 19 अगस्त को बड़े धूमधाम से संपूर्ण शहर में मनाया गया जिसके लिए मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल की आकर्षक सजावट की गई।
जिसे देखने के लिए शहर के नागरिकों श्रद्धालु मंदिरों में देर रात तक पहुंचने लगे तथा नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय घोष से मंदिर गूंज उठे इसके साथ ही दिन भर नागरिकों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा को अपने घरों में ले भव्य सजावट की तथा शहर के अनेक सार्वजनिक पंडालों में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सिविल लाइन हनुमान मंदिर मैं श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर लड्डू गोपाल की भव्य सजावट करने के साथ ही भजन संध्या आयोजित कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

श्री अग्रसेन भवन में अग्रसेन स्मारक समिति की ओर से अग्रसेन भवन स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में लड्डू गोपाल की भव्य आकर्षक झांकी की सजावट व भजन संध्या का आयोजन।

श्री अग्रसेन भवन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण जी का मंदिर

श्री रानी सती धाम गणेश नगर में लड्डू गोपाल की भव्य आकर्षक सजावट कर अभिषेक व पूजन किया गया।

मारवाड़ी युवक मंडल द्वारा झिरिया मंदिर में लड्डू गोपाल की सजावट व मनमोहक कान्हा की प्रतिमा की स्थापना कर पूजन कर भक्तों को प्रसाद का वितरण किया।

मां जगदंबा धाम ब्रह्बाड़ी गोंदिया में लड्डू गोपाल का श्रंगार

मास्टर उर्जित दिनेश कापसे गोंदिया पब्लिक स्कूल केजी वन का छात्र आकर्षक कृष्ण की वेशभूषा में।

Share Post: