चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त चार युवकों की मौत 2 गंभीर जख्मी , नवेगांवबांध- खोबा मार्ग पर हुआ हादसा

बुलंद गोंदिया। डुग्गीपार पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले नवेगांव बांध -खोबा मार्ग 27 से 28 जुलाई के मध्य रात्रि नवेगांव बांध- खोबा मार्ग पर चौपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया इस दुर्घटना में आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले नवेगांव निवासी चार युवकों की मौत हो गई व 2 गंभीर जख्मी हो गये ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगांव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवेगांव व भजेपार निवासी 6 युवक यह अपने चौपहिया वाहन क्र MH53 AG 8771 से नवेगांव बांध में दिनेशचंद्र उजवणे व यादवराव बोरकर के खेत में सोलर पंप फिटिंग के कार्य से गए हुए थे। सोलर पंप फिटिंग का कार्य खत्म कर देर रात वह अपने घर वापस आने के लिए चौपहिया वाहन से निकले इसी दौरान नवेगांव बांध से खोबा मार्ग के बीच में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें चारों युवकों1) रामकृष्ण योगराज बिसेन उम्र 24 वर्ष,2) सचिन गोरेलाल कटरे उम्र 24 वर्ष 3) संदीप जागेश्वर सोनवाने उम्र 18 वर्ष 4) भजेपार निवासी वरुण निलेश तुरकर उम्र 27 वर्ष की मौत हो गई। व मधुसुदन नंदलाल बिसेन 23 वर्ष ,2)प्रदीप कमलेश्वर बिसेन वय 24 वर्ष.गंभीर जख्मीहो गये जिनका उपचार गोंदिया के जिला चिकित्सालय में चल रहा हे। फिलहाल दुर्घटना किन कारणों से हुई है इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है संभावना जताई जा रही है कि वाहन तेज गति होने के चलते सड़क पर पलट गया सभी मृतकों का नवेगांव बांध के ग्रामीण चिकित्सालय में शव विच्छेदन कर दुर्घटना की जांच डुग्गीपार पुलिस द्वारा की जा रही है।

Share Post: