युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन के चतुर्थ वर्षगांठ पर महिला चिकित्सालय में भोजन वितरण

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन स्थापना के चतुर्थ वर्षगांठ एवं विश्व अन्न सुरक्षा दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम शासकीय विश्राम गृह में संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चौथी स्थापना वर्ष मनाई गई तथा इसके पश्चात गोंदिया के शासकीय महिला चिकित्सालय बाई गंगाबाई में मरीजों को भोजन वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर युवाओं की आवाज गैर राजकीय संगठन के जिला अध्यक्ष सचिन राहंगडाले,जाकिर खान (जिल्हाउपाध्यक्ष) चंदाताई सिंगनधुपे ,(जिल्हा कोषाध्यक्ष),शाहरुख पठान (जिल्हा कार्यध्यक्ष),विजय राहंगडाले (जिल्हा सचिव),नरेंद्र चिखलोंदे (जिल्हा समन्वयक),नितिंन तुरकर (जिल्हा प्रचार प्रमुख),मोहिनी बोपचे (जिल्हा सहसचिव),विजय डोंगरे (जिल्हा सहसचिव),पुरुषोत्तम भेंडारकर(अध्यक्ष तालुका सड़क अर्जुनी),लक्ष्मीताई मसराम(अध्यक्ष महिला सड़क अर्जुनी),मंजूषाताई वासनिक(अध्यक्ष महिला तालुका देवरी),मुनेश्वर चिखलोंदे
(अध्यक्ष तालुका गोंदिया),अनिल तुरकर (अध्यक्ष तालुका आमगांव),धनेश्वर चौहान (उपाध्यक्ष तालुका सड़क अर्जुनी),रंजीत मेश्राम (उपाध्यक्ष तालुका गोंदिया),अक्षय ठाकरे(उपाध्यक्ष गोंदिया शहर),आदि संगठन के प्रमुख उपस्थित थे।

Share Post: