बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले के आमगांव- गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग वह फ्लाईओवर के निर्माण गोंदिया बालाघाट बस स्टैंड के पास रेलवे क्रॉसिंग व शहर के हड्डी टोली रेलवे क्रॉसिंग पर 349.24 करोड रुपए की लागत से पुल का निर्माण कार्य किया जाएगा जिसका डिजिटल उद्घाटन 29 मई रविवार को शहर के क्रीड़ा संकुल में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गुणवत्तापूर्ण सड़कों व पुलों से जिले का सर्वांगीण विकास होगा तथा गोंदिया शहर को आधुनिक विकसित शहर स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य सभी मिलकर करें ना कि शहर मैं हम महामार्ग का निर्माण करें और वहां पर जमीन का व्यवसाय होने लगे।
आगे उन्होंने कहा कि गोंदिया जिले में नेशनल हाईवे के कई कार्य पूर्ण होने वाले हैं तथा कुछ काम शुरू भी हो चुके हैं जिनका आज भूमि पूजन किया गया है। साथ ही शहर के पश्चिमी हिस्से में रिंग रोड के लिए भूमि का अधिग्रहण का कार्य चल रहा है तथा मांग किए जाने पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के समीप रिंग रोड के कार्यों को आज मंजूरी दी जाती है। आगामी के महीने में उसका भूमि पूजन किया जाएगा तथा प्रस्तावित रिंग रोड परिसर में सभी ने मिलकर गोंदिया शहर को आधुनिक विकसित बनाने हेतु स्मार्ट सिटी बनाने का कार्य करें नहीं तो मैं सड़क बना दूंगा तथा उपरोक्त क्षेत्र जमीन का व्यवसाय कर मुनाफा कमाने का धंधा शुरू हो जाएगा ऐसा नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने आमगांव गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग फ्लाईओवर के निर्माण गोंदिया बालाघाट बस स्टैंड के पास रेलवे क्रॉसिंग वह गोंदिया शहर के हड्डी टोली रेलवे क्रॉसिंग पर 349.24 करोड रुपए की लागत से फ्लाईओवर के निर्माण का भी उद्घाटन किया साथ ही तिरोड़ा गोंदिया मार्ग पर 60 करोड रुपए के उड़ान पुल का निर्माण किया जाएगा जिसकी घोषणा की जा रही है साथ ही देवरी- आमगांव -गोरेगांव गोंदिया सड़क पर महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सीमा पर वैनगंगा नदी पर पुल का निर्माण तकरीबन पूर्ण होने की स्थिति में पहुंच चुका है। सौंदड में 130 करोड़ रुपए के फ्लाईओवर का कार्य चल रहा है।
आगामी 6 महीने में रावणवाड़ी से बालाघाट टी -पॉइंट तक महा मार्ग का निर्माण किया जाएगा तथा महा मार्ग के निर्माण के दौरान जिले की कई नदियों और नालों को गहरा वह चौड़ा किया गया है जिससे जल संरक्षण के भी कार्य किए गए हैं तथा बड़ी संख्या में तालाबों का निर्माण किया गया है जिसका लाभ किसानों को होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मंजूरी प्राप्त होने पर पंगोली नदी को पुनर्जीवित किया जाएगा जिस से निकलने वाली मिट्टी वह मलवे का उपयोग राजमार्ग के निर्माण हेतु किया जाएगा जिससे नदी की गहराईकरण का कार्य पूर्ण होगा।
ड्राई पोर्ट का निर्माण
गोंदिया जिला चावल उत्पादन जिला है जिससे जिले में बड़े पैमाने पर चावल का निर्यात किया जाता है जिसमें मांग के अनुसार ड्राई पोर्ट का निर्माण रेलवे लाइन के समीप किया जाएगा तथा एमआईडीसी में 200 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा प्राप्त होती है तो आगामी 6 महीनों में उसका भूमि पूजन करने का आश्वासन दिया है जिससे जिले के किसानों को इसका लाभ प्राप्त होगा।
चावल के अलावा तिलहन व अन्य उत्पादन भी करें किसान
उन्होंने कहा कि चावल का उत्पादन देश में बड़े पैमाने पर हो रहा है जिसके चलते अब किसान तिलहन व अन्य उत्पादन पर भी अधिक ध्यान दें जिससे उन्हें और अधिक लाभ प्राप्त होगा किसान अन्नदाता के साथ-साथ उर्जा दाता भी बने। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल में 20% एथेनॉल का इस्तेमाल शुरू किया है जिससे किसानों की आय में वृद्धि होंगी।
नागपुर मेट्रो का गोंदिया तक विस्तार
गोंदिया से नागपुर मेट्रो का विस्तार का कार्य जल्द ही शुरू होगा तथा मेट्रो के शुरू होने से गोंदिया नागपुर का सफर 1 घंटे 5 मिनट में संभव होगा इसके साथ ही नागपुर से गोंदिया- गोंदिया से चंद्रपुर- चंद्रपुर से नागपुर तक रिंग मेट्रो होंगी जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों को रोजगार के लिए आने जाने में काफी सुविधा प्राप्त होंगी तथा गोंदिया का व्यक्ति नागपुर तथा नागपुर का व्यक्ति गोंदिया में भी कार्य कर सकता है।
इस अवसर पर सांसद प्रफुल्ल पटेल ने गोंदिया के पश्चिमी बाईपास का निर्माण जल्द शुरू करने व तिरोडा से बालाघाट मार्ग तक रिंग रोड का निर्माण निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के पास से किए जाने की मांग की साथ ही किसानों के उत्पादन के निर्यात के लिए ड्राई पोर्ट निर्माण की मांग की जिसे केंद्रीय मंत्री ने मंजूरी दी।
सांसद सुनील मेंडे ने पांगोली नदी को पुनर्जीवित करने व गोंदिया से पुणे वह मुंबई के लिए बिरसी विमानतल से हवाई सेवा शुरू करने व जिले में चावल निर्यात के लिए ड्राई पोर्ट को मंजूरी देने का अनुरोध किया जिसे भी केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए जल्द ही शुरू करने का आश्वासन दिया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, सांसद सुनील मेंडे सांसद अशोक नेते , विधायक परिणय फुके, विधायक विनोद अग्रवाल, विधायक विजय राहंगडाले, जिला परिषद अध्यक्ष पंकज राहंगडाले, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले ,पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष केशव मानकर, पूर्व विधायक संजय पुराम, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, रमेश कुथे , हेमंत पटले, भेरसिंह नागपुरे, खोमेश्वर राहंगडाले सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि व नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना सड़क परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी राजीव सिंह ने रखा तथा आभार राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेश बोरकर ने माना।
5 thoughts on “गुणवत्तापूर्ण मार्गो व पुलों के निर्माण से होंगा जिले का सर्वांगीण विकास गोंदिया को स्मार्ट सिटी बनाने का सभी मिलकर करें कार्य – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी”
Comments closed