मुर्री ग्राम पंचायत क्षेत्र के 50 से अधिक युवकों ने शिवसेना की युवासेना में किया प्रवेश

बुलंद गोंदिया। शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा महाराष्ट्र के लोकप्रिय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इनके विकास कार्यों से प्रभावित होकर राज्य के युवा मंत्री तथा युवा सेना प्रमुख शिवसेना नेते आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में विश्वास दिखाते हुए गोंदिया जिले के जुझारू नेता शिवसेना जिला समन्वयक तथा नगरसेवक पंकज एस यादव इनकी प्रमुख उपस्थिति मैं गोंदिया शहर से लगे मुर्री ग्राम पंचायत क्षेत्र के 50 से अधिक युवकों ने शिवसेना की युवासेना में प्रवेश किया ।
कार्यक्रम में युवा सेना तालुका अधिकारी खोमेंद्र (पिंटू)कटरे, गोंदिया शहर समन्वयक ऋषभ मिश्रा तथा गोंदिया शहर अधिकारी आशु मक्कड़ प्रमुखता से उपस्थित थे।जिला समन्वयक पंकज यादव तथा युवा सेना के अन्य पदाधिकारियों द्वारा शिवसेना में प्रवेश करने वाले युवकों का शिव बंधन बांधकर तथा शिवसेना पक्ष का गमछा देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को आयोजित करने वाले स्थानीय युवा समाजसेवी विक्की बोमचेरे को युवा सेना उपतालुका पद देकर कार्यभार सौंपा गया जिनके सहयोग से भुषन साखरे, अतुल हरीनखेडे ,अतुल तुरकर, सचिन रायकर ,शिवकुमार राऊत , रवी बोमचेरे , सत्यजीत बडईकर , नकुल राऊत, सुनील सोनवाने ,उत्तम नेवारे ,शिवम यादव , अनिकेत शरणागत, पप्पू बघेले ,विनोद मेडावी , सागर बागडे ,नारायण बिनिया, दिनेश जी राऊत ,उमेश राऊत,अरुण बघेलें,ललित येरणे,राजेश सोनवाने, सुमित सोनवाने,सुनील राऊत,राहुल सहारे, मोहित गडपाले,तुषार सोनवाने, बंटी हरीनखेडे, संतोष सोनवाने, रवी सोनवाने, संजय बोमचेरे , संतोष सहारे,रोहित सुखराम,अनिल राऊत,आशू ठाकूर,गौरव अंबादे, मोहित अंबाडे ,मंगल,कमलेश,तुषार तूरकर,अजय, राकेश तांडेकर, राजा रोकडे, विलास नानहे,सुरेंद्र दमाहे, युगतेश नेवारे, भगवानदास सोनवाने,जितेश गिरेपुंजे, विक्की मारवाडे, योगेश वैद्य,बंटी पटले व 50 से अधिक युवाओ ने युवासेना मे प्रवेश किया ।

Share Post: