नागरिकों की सहमति के बिना संजय नगर पिंडकेपार में मोबाइल टावर का निर्माण जिलाधिकारी को निवेदन देकर कार्य रोकने की मांग

बुलंद गोंदिया। पिंडकेपार ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले संजय नगर मैं हरिनखेडे के खाली प्लाट में मोबाइल टावर का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए परिसर के नागरिकों से किसी भी प्रकार की सहमति ना लेकर ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव द्वारा मनमर्जी से ना हरकत प्रमाणपत्र दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिस स्थान पर मोबाइल टावर का निर्माण किया जा रहा है उसे कुछ ही दूरी पर केंद्र शासन व समाज कल्याण की आश्रम शाला व उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। उपरोक्त क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र में आने के बावजूद सरपंच व सचिव द्वारा अनदेखी कर मोबाइल टावर के निर्माण कार्य के लिए ना हरकत प्रमाणपत्र दिया गया है । जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा निर्माण हो रहा है उपरोक्त परिसर में बड़ी संख्या में नागरिक छोटे बच्चे रहते हैं किंतु ग्राम पंचायत द्वारा स्वार्थ पूर्ति के लिए नागरिकों के स्वास्थ्य को अनदेखी की गई है जिसके चलते परिसर के सैकड़ों नागरिकों द्वारा इसका विरोध कर जिलाधिकारी को निवेदन देकर जल्द से जल्द मोबाइल टावर के निर्माण कार्य को बंद करने की मांग की है ।
उपरोक्त निवेदन देने में राजकुमार चुन्नीलाल राऊत, प्रदीप तिड़के, योगराज रमेश नाईक, माधव तुकाराम सुरनकर, चुन्नीलाल गोविंदा येडे, संजय अशोक शरणागत, चुन्नीलाल राऊत, छत्रपाल चंद्रहास राणा,विजय कोसरे, प्रदीप गिरिपुंजे अनुराधा गिरिपुंजे, चंद्रकला बावनकर, राजेश हरिनखेडे, ललिता पाचे, हुकुमराज शरणागत, लता शरणागत, खेमराज शरणागत, विनोद कोसरे, दीपाली कोसरे, पुस्तककला वालदे, महेश बोरकर, शिव पारधी, विनोद लाखनकार, भूपेंद्र बावकर, विमला शरणागत, विक्की नाईक आदि नागरिकों का समावेश है।

Share Post: