बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

बुलंद गोंदिया। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू धर्म के नागरिकों व मंदिरों पर इस्लामिक आतंकवाद द्वारा लगातार अत्याचार व हमले किए जा रहे हैं। पूजा स्थलों को तहस-नहस कर परिवारों पर अत्याचार तथा आक्रमण कर हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ी जा रही है। महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस वीभत्स घटनाओं को देखकर हिंदुओं में आक्रोश बढ़ रहा है। जिसका विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा विरोध कर विश्व मानवाधिकार संगठनों द्वारा बांग्लादेश पर दबाव बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रयास किया जाए इस हेतु भारत के राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन गोंदिया जिलाधिकारी को सौंपा गया इस अवसर पर रमन सिंघल, (विहिप, विभाग मंत्री), सचिन चौरसिया, (विहिप, जिला मंत्री), विठ्ठल कोठेवार, (मठ मंदिर प्रमुख, गोंदिया जिला), दिलीप कुंगवानी, (अध्यक्ष, मध्य प्रखंड, विहिप), मनोहर वालेच्छा, (अध्यक्ष, उत्तर प्रखंड, विहिप), दिलीप रक्से, (मंत्री, गोंदिया नगर, विहिप), राजू मारवाड़े, (मंत्री, उत्तर प्रखंड, विहिप), अंकित कुलकर्णी, (जिला सहसंयोजक, बजरंग दल), प्रमोद सहारे, (नगर संयोजक, बजरंग दल), आशीष कटरे, (संयोजक, दक्षिण पश्चिम प्रखंड), जिग्नेश पटेल, (संयोजक, उत्तर प्रखंड), भुवन भाई पटेल, बबलू गभने उपस्थित थे।

Share Post: