गोंदिया शहर के दोहरे हत्याकांड का आरोपी सूरत गुजरात से गिरफ्तार

बुलंद गोंदिया। गोंदिया शहर के रावण मैदान सिंधी कॉलोनी निवासी राम गोपलानी के निर्माणाधीन मकान में 24 से 25 जून की सुबह 7:00 बजे के दौरान दोहरा हत्याकांड घटित हुआ था। जिसका आरोपी बलवान श्रीनिवास राजभर उर्फ राय उम्र 36 वर्ष निवासी रतनपुरा अर्जुन पुलिस स्टेशन वाल्टरगंज जिला बस्ती उत्तर प्रदेश को गोंदिया पुलिस के विशेष पथक द्वारा सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है कि गोंदिया शहर के रावण मैदान सिंधी कॉलोनी निवासी राम गोपलानी के निर्माणाधीन मकान में 24 से 25 जून की सुबह 7:00 बजे के दौरान दोहरा हत्याकांड घटित हुआ था जिसमें निरंजन हरिचरण भारती उम्र 38 वर्ष निवासी नेवादा पुलिस स्टेशन वाल्टरगंज जिला बस्ती उत्तर प्रदेश व अमन कुमार नंदलाल भारती उम्र 20 वर्ष निवासी रतनपुरा अर्जुन जिला बस्ती उत्तर प्रदेश की जधन्य हत्या उनके ही साथी बलवान श्रीनिवास राजभर उर्फ राय उम्र 36 वर्ष निवासी रतनपुरा अर्जुन जिला बस्ती उत्तर प्रदेश द्वारा हत्या कर फरार हो गया था। उपरोक्त मामले में गोंदिया शहर पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त मामले में आरोपी की तलाश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गोंदिया शहर पुलिस थाना व लोकल क्राइम ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों के विशेष पथक तैयार कर विभिन्न स्थानों पर भेजा गया जिसमें मिली गुप्त जानकारी व तकनीकी जानकारी की सहायता से आरोपी बलवान श्रीनिवास राजभर उर्फ राय को सूरत गुजरात से 1 जुलाई 2021 को गिरफ्तार किया गया तथा उसे गोंदिया लाकर न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायालय द्वारा आरोपी को 5 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा गया तथा पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी द्वारा हत्या का जुर्म कबूल किया गया तथा इस संदर्भ में आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक बबन अवाड सपोनि भुजबल, सपोनि सागर पाटील, सपोनि संतोष सपाटे, सफौ घनश्याम थेर, पोना सुबोध बिसेन,ओमेश्वर मेश्राम, जागेश्वर ऊईके, संतोष बोपचे, प्रमोद चौहान, योगेश बिसेन, सतीश सेंडे, दीपक रंहागडाले, संतोष भंडारकर, पोशि छगन विट्ठले, विकास वेदक तथा लोकल क्राइम ब्रांच के सपोनि विजय शिंदे ,सफौ लिलेंद्र बैस, पो हवा राजेंद्र मिश्रा, पोना महेश मैहर, पोशि विजय मानकर तथा सायबर शाखा के पोना दीक्षित कुमार दमाहे, प्रभाकर पालांदुरकर, धनंजय सेंडे, संजय महारवाडे ,विनोद बरैया, मोहन सेंडे ने सहयोग किया।

Share Post: