विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नो से वर्षों से लटके करीब 675 पांदन रास्तो के कार्यो का मार्ग हुआ प्रशस्त

25 करोड़ की लागत से होगा गिट्टीकरण व मुरुमीकरण का कार्य, मुरुम खुदाई को प्रथमदृष्टया जीरो रॉयल्टी पर मान्यता..
बुलंद गोंदिया। गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल अब बड़ी समस्याओं के समाधान के साथ ही ग्रामपंचायत स्तर पर भी ग्राउंड लेवल पर कार्य करते दिखायी दे रहे है। हाल ही में विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा पिछले 7-8 वर्षों से लटके ग्रामीण अंचल के करीब 675 पांदन रास्तो के कार्यो को तेजगति देने का कार्य किया गया है, जिससे उनके कार्यो की प्रशंसा की जा रही है।
गौरतलब है कि पंचायत समिति स्तर पर अनेक ग्राम पंचायतों में पांदन रास्तों के करीब 675 कार्य मिट्टी डालकर अधूरे पढ़े थे, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन मामलों को लेकर ग्राम पंचायत संगठना कि तरफ से शिकायतें प्राप्त हो रही थी। विधायक अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के अधिकारियों तक बैठक लेकर इस मामले को संज्ञान में लाया।
विधायक ने समस्या के समाधान हेतु कहा कि ये कार्य प्रशासन द्वारा मुरुम, खुदाई में प्रथम दृष्टया प्रति ब्रास रॉयल्टी लेने की शर्त के चलते पिछले 7-8 वर्षो से लटके पड़े थे, जिससे पांदन रास्तो का निर्माण रुका पड़ा था। उन्होंने प्रस्ताव प्रस्तुत होने पर पूर्व में मुरुम खुदाई की अनुमति देने व रॉयल्टी शुल्क कार्य के बाद जारी करने की मांग की, जिसके चलते प्रशासकीय स्तर पर इन प्रलंबित कार्यो का मार्ग विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयासों से प्रशस्त हुआ।
विधायक अग्रवाल ने कहा, गोंदिया पंचायत समिति स्तर के लटके पांदन रास्तो के खडीकरण, मुरुमीकरण के रास्तों के कार्य हेतु पहले ली जाने वाली रॉयल्टी का समाधान कर कार्य पूर्ण होने के बाद देने को मंजूरी मिली है। ग्राम पंचायतों ने पांदन रास्तो के निर्माण हेतु उत्खनन के कार्य के लिए तहसीलदार, बीडीओ स्तर पर प्रस्ताव प्रेषित करने की अपील की।
उन्होंने कहा, 140 रास्तो के खड़ीकरण के लिए 8 करोड़ व मुरुमीकरण हेतु 17 करोड़ ऐसा कुल 25 करोड़ का खर्च नियोजित है। जल्द ही इन कार्यो को शुरू कर इन कार्यो को तेजगति प्रदान की जाएगी।

Share Post: