सुकन्या विद्यालय के 21 वर्ष पूर्ण होने पर 4100 पौधारोपण का शुभारंभ

बुलंद गोंदिया। गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम काटी की सुकन्या संकल्प निकेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के 21 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्थापना दिवस के पर्व पर विद्यालय परिसर व ग्राम में पौधारोपण कर 4104 पीधारोपन अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक गजेंद्र फुडे, प्राचार्य डीएस बहेकार ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए सदैव विद्यार्थियों के हितों में कार्य करने का आव्हान किया तथा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए विद्यालय परिसर व ग्राम के प्रमुख स्थानों पर विभिन्न प्रजातियों का पौधारोपण कर हरित धरा की संकल्पना को साकार करने के लिए 4100 पौधारोपन अभियान की शुरुआत की।
विशेष यह है कि पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण के अंतर्गत गत वर्ष भी विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के निवास पर तथा 10वीं और 12वीं के 142 विद्यार्थी तथा प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों के निवास पर जाकर भी पौधारोपण किया गया था जिससे आज वहां उन पौधों का संवर्धन व संरक्षण हो रहा है। साथ ही 2021 में विद्यालय के 21 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस पर संचालक गजेंद्र फुंडे के मार्गदर्शन में 4100 पोधो को लगाने की जिम्मेदारी विद्यालय के शिक्षकों को सौंपी गई है। जिसका शुभारंभ भारत गैस के संचालक अतीत तुरकर व ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी मिताराम भोयर द्वारा विद्यालय परिसर वह ग्राम में पौधारोपण किया गया तथा शेष पौधों का रोपण 30 जून तक काटी, कासा, बिरसोला ,बघौली, बाजार टोला, कन्हार टोला, मरार टोला, भदया टोला, जिरूटोला, सेरकाटोला, परिसर मैं किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले कनिष्ठ महाविद्यालय के प्राचार्य व्हीएस भाजीपाले, विद्यालय के मार्गदर्शक ए एम सेलुक, बी सी बोपचे, एमपी रंहागडाले, एस डब्ल्यू राऊत,एआर खडसन व सभी शिक्षक व कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Share Post: