कोरोना अपडेट:121 स्वास्थ्य,48 नये मरीज

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है साथ ही टीकाकरण करवाना महत्वपूर्ण है। क्योंकि कोरोना के संक्रमण का रूप बदलने लगा है।
– गुरुवार 27मई को जिला शल्य चिकित्सक व शासकीय प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार उपचार के पश्चात 121 मरीज स्वस्थ हुए व जांच में48 नए मरीज सामने आए ,वहीं आज 01 मरीजो की मौत हुई।
तथा जिले में 560 क्रियाशील मरीज है।

जिले में कुल स्वस्थ हुए मरीज-(39263) गोंदिया तहसील-20629 ,तिरोड़ा तहसील-3969 ,गोरेगांव तहसील-2091,आमगांव तहसील-3100 ,सालेकसा तहसील-1857 देवरी तहसील-2269 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2213,अर्जुनी मोरगांव तहसील-2748 ,जिला बाहर- 387 मरीज का समावेश है।

जिले में कुल नए मरीज-(40504) आए उनमें गोंदिया तहसील-21098, तिरोड़ा तहसील-4056, गोरेगांव तहसील-2142 ,आमगांव तहसील-3205,सालेकसा तहसील-1986 , देवरी तहसील-2351 ,सड़क अर्जुनी तहसील-2371 ,अर्जुनी मोरगांव तहसील-2883 ,जिला बाहर-412 मरीज का समावेश है।

मरीजों की कुल संख्या-40504 ,स्वस्थ हुए-39263 ,क्रियाशील मरीज-560,होमकोरन्टाईन-372 तथा अब तक -681 मरीजों की मौत हुई।

Share Post: