कोविड-सेंटर व कंटेनमेंट जोन का जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण खामियों को दूर करने का दिया निर्देश

बुलंद गोंदिया। गोंदिया जिले में शहरी क्षेत्र में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। जिस पर प्रतिबंधक उपाय योजना के तहत विभिन्न कार्य शुरू है इसी के अंतर्गत गोंदिया के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शुरू कोविड सेंटर में जिलाधिकारी दीपक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, जि.प सीईओ प्रदीप डांगे द्वारा आकस्मिक भेंट देकर मरीजों से उनका हालचाल पूछ कर कोविड-19 में दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया तथा सेंटर में जो खामियां पाई गई उन्हें जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके पश्चात जिन क्षेत्रों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ चुकी वहां कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिसका भी निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया इस दौरान डाब्लिंग कॉलोनी रेलवे क्वार्टर्स में कोरोना आरटी पीसीआर का निर्देश दिया गया था परंतु रामदेव प्रसाद सौदागर पंडित द्वारा जांच ना करवा कर वरिष्ठ अधिकारियों से विवाद किया गया जिसके चलते उसके खिलाफ शहर पुलिस में भी मामला दर्ज किया गया। इसके अलावा गोंदिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम घिवारी में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने से उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया तथा सभी नागरिकों को कोरोनावायरस जांच करने का निर्देश दिया गया जिसके लिए उपरोक्त स्थान पर कैंप भी शुरू किया गया है तथा इस आदेश का पालन न करने वाले नागरिकों पर फौजदारी मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपविभागीय अधिकारी वंदना सावरंगपते अपर तहसीलदार अनिल खड़तकर, तहसीलदार आदेश डफर, नप मुख्य अधिकारी करण चौहान तहसील स्वास्थ्य अधिकारी वेद प्रकाश चौरागढ़े उपस्थित थे।

Share Post: