केशोरी के सोयगावटोली जंगल परिसर मैं नक्सलियों द्वारा लगाया गया विस्फोटक बरामद

बुलंद गोंदिया। केशोरी पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले सोयगावटोली जंगल परिसर में 3 मार्च कि सुबह नक्सलियों द्वारा लगाया गया विस्फोटक गोंदिया पुलिस द्वारा जप्त किया गया। पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे को गुप्त जानकारी प्राप्त हुई की उपरोक्त जंगल परिसर क्षेत्र में पुलिस दल पर हमला करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा विस्फोटक सामग्री लगाई गई है। जिसकी जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी देवरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी जालिंदर नालकुल के मार्गदर्शन में c-60 कमांडो पथक देवरी, केशोरी पुलिस थाने के अधिकारी, सशस्त्र चौकी भरनौली के अधिकारी व कर्मचारी तथा बी.डी.डी.एस पथक द्वारा सोयगावटोली जंगल परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया जिसमें परिसर के एक नाले में जर्मन का एक संदेहास्पद डिब्बा दिखाई दिया जिसे बी.डी.डी.एस पथक व श्वान पथक के माध्यम से जांच की गई जिस में नक्सलियों द्वारा हमला करने के उद्देश्य से विस्फोटक सामग्री रखी थी। जिसे बाहर निकालने पर उसमें 9 जीवित डेटोनेटर,3 जिलेटिन की डंडी, रसायन मिश्रित रेत शामिल थी जिसे जप्त कर केशोरी पुलिस थाने में धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ कानून के तहत अज्ञात नक्सलवादियों के खिलाफ दर्ज किया गया। तथा आगे की जांच उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालकुल द्वारा की जा रही है। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालकुल, केशोरी के थानेदार संदीप इंगले, पुलिस उप निरीक्षक ठवकर, पो.उ.नि मुल्ला , मारंग, जीवन पाटिल, c-60 कमांडो पथक देवरी, बी.डी.डी.एस पथक गोंदिया के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की गई।

Share Post: