ऑनलाइन उम्मीदवारी नामांकन प्रक्रिया, सर्वर डाऊन से ग्राम पंचायत चुनाव नामांकन बाधित

राज्य चुनाव आयुक्त से, ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया की विधायक विनोद अग्रवाल ने की मांग
बुलंद गोंदिया। संपूर्ण महाराष्ट्र में करीब 14 हजार ग्राम पंचायतों में चुनाव 15 जनवरी 2021 को होने जा रहे है। इन चुनाव में करीब 2 लाख स्थानों के लिए लगभग 6 लाख लोग उम्मीदवारी हेतु नामांकन प्रक्रिया आवेदन ऑनलाइन कर रहें । परंतु इतने बड़े पैमानें में ऑनलाइन आवेदन करने से चुनाव आयोग के सिस्टम में भार पड़ रहा, जिसके चलते सर्वर डाऊन होने की समस्या निर्माण हो रही है।
ग्राम पंचायत के चुनाव को लेकर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में हो रही विलंबता को देखते हुए गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद अग्रवाल ने नाराजगी जतायी, एवं इस मामले पर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त मदान से फोन पर बातचीत कर इस गंभीर समस्या से अवगत कराया।
विधायक अग्रवाल ने कहा, की इतने बड़े स्तर पर राज्य में ग्राम पंचायत के चुनाव होने जा रहें हैं, जिसमें लाखों लोग उम्मीदवारी हेतु आवेदन कर रहे है। अकेले गोंदिया जिले में 189 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने जा रहें है, जिसके लिए हजारों लोग ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत अर्ज कर रहे है। ऐसे में साक्षात ऑनलाइन सर्वर प्रक्रिया धीमी दिखाई दे रही है।
उन्होंने राज्य चुनाव आयुक्त मदान से कहा कि 30 दिसम्बर 2020 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख है, पर अभी भी हजारो लोगो के उम्मीदवारी हेतु फार्म ऑनलाइन नही हुए। इस प्रक्रिया को देखते हुए उन्होंने इसे ऑफलाइन तरीके से लेने की मांग की।
विधायक विनोद अग्रवाल के इस गंभीर मामले पर राज्य मुख्य चुनाव आयुक्त श्री मदान ने त्वरित संज्ञान लेकर ऑफलाइन आवेदन लेने पर तुरंत कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Share Post: