संबलपुर पुणे समर स्पेशल एक्सप्रेस के एसी कोच से 33 किलो गांजा जप्त 2 महिला वह 3 पुरुष आरोपी हिरासत में गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल की कार्रवाई

बुलंद गोंदिया। ऑपरेशन नार्कोस के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री ट्रेनों में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत संबलपुर पुणे समर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08327 के एसी कोच b2 में जांच के दौरान 33 किलो 201 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर 2 महिला वह 3 पुरुष आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

गौरतलब है की रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन नार्कोस के तहत विशेष जांच अभियान मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य के निर्देश में गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। इसी के दौरान 29 अप्रैल को ट्रेन क्रमांक 08327 संबलपुर -पुणे समर स्पेशल ट्रेन से गांजा तस्करी की गुप्त जानकारी प्राप्त होने पर ट्रेन के एसी कोच b2 की जांच की गई जिसमें 33 किलो 201 ग्राम मादक पदार्थ गंज जिसकी अंदाजन की कीमत 6लाख 64000 बरामद किया गया।

उपरोक्त मामले में 3 पुरुष आरोपी व 2 महिला आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नियमानुसार कार्रवाई कर आगे की जांच के लिए जीआरपी गोंदिया के सुपुर्द किया गया जहां आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Share Post: